Monday, Oct 02, 2023
-->
Dharna continues, BJP releases photo and claims photo of Rajmahal

धरना जारी, भाजपा ने फोटो जारी कर किया राजमहल के फोटो का दावा

  • Updated on 5/4/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अरविंद केजरीवाल द्वारा जनता की गाढ़ी कमाई के 45 करोड़ रूपये अपने राजमहल पर खर्च करने के विरोध में मुख्यमंत्री आवास पर भाजपा का लगातार चौथे दिन विशाल धरना प्रदर्शन जारी रहा। 
   प्रदर्शन में जहां असम के सह प्रभारी पवन शर्मा, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू एवं दिल्ली भाजपा महामंत्री कुलजीत सिंह चहल आदि ने धरने पर एकत्र लोगों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया 
     वहीं प्रदेश भाजपा प्रवक्ता हरीश खुराना ने देर शाम कई फोटो जारी करते हुए दावा किया कि यह फोटो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के राजमहल नुमा बंगले के हैं। भव्य महलनुमा फोटो जारी करते हुए उन्होने कहा, राजमहल बंगले की सजावट एवं फर्नीचर के आगे तो बड़े से बड़े सात सितारा होटल की सजावट भी फीकी पड़ेगी। सजावट देख कर तो शायद टाटा, बिरला, अम्बानी जैसे बड़े उधोगपति के लग्जरी घर या महल सब फीके पड़ जायेंगे। 
 

comments

.
.
.
.
.