Tuesday, Sep 26, 2023
-->
divya-khosla-kumar-slams-cm-kejriwal

दिव्या खोसला ने केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा -इस वक्त देश को फंड की जरूरत है और आप..

  • Updated on 3/31/2020

नई दिल्ली टीम डिजिटल। महामारी कोरोना वायरस (coronavirus) के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देश को 21 दिनों की लिए लॉकडाउन (lockdown) कर दिया गया है। जिस वजह से कई दिहाड़ी मजदूर अब बेरोजगार हो गए हैं और घर वापस लौटना ही उन्होंने सही समझा।

ऐसा ही आलम देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में देखने को मिला, जब दिहाड़ी मजदूर पैदल ही अपने घर की तरफ निकल पड़े। तो वहीं आनंद विहार बस अड्डे पर भी भयानक भीड़ देखने को मिली जिसके बाद से ही लोग दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM arvind kejriwal) को इसका जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

Corona lock down का उल्लंघन करने वाले 14 दिन के लिए भेजे जाएंगे सरकारी क्वॉरेंटाइन में

दिव्या ने केजरीवाल पर साधा निशाना
वहीं अब भूषण कुमार की पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार (Divya khosla Kumar) ने भी सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उनसे एक सवाल पूछा डाला है। उन्होंने अपने ट्वीट में सीएम केजरीवाल से यह पूछा है कि 'इस वक्त जब पूरे देश को फंड की जरूरत है तो आप क्यों न्यूज चैनल में विज्ञापन के लिए पैसे खर्च कर रहे हैं।'

दिव्या के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया (social media) दो हिस्सों में बंट चुका है। लोग इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई यूजर्स ने दिव्या का समर्थन किया है तो कई लोग दिव्या को खरी-खोटी भी सुना रहे हैं।

OPD बंद है तो न हों परेशान, टेलीफोन के जरिए मिलेगा इलाज!

यूजर्स ने कहा यह...
किसी एक यूजर ने दिव्या का सपोर्ट करते हुए लिखा है कि 'केजरीवाल सरकार ने यूपी-बिहार के लोगों के साथ पक्षपात कर उन्हें जानबूझकर दिल्ली से बाहर निकाला है।'

वहीं किसी अन्य यूजर ने दिव्या से कहा है कि 'आप क्यों बस केजरीवाल सरकार पर यह सवाल उठा रही हैं, आपको यह सवाल केंद्र सरकार से भी पूछना चाहिए।'

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.