नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एनसीवेब, दिल्ली पुलिस और हंसराज कॉलेज के संयुक्त तत्त्वावधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शनिवार को साइबर सुरक्षा और जागरूकता विषय पर डीयू कॉन्फ्रेंस सेंटर में कार्यशाला का आयोजन किया। साइबर सुरक्षा जागरूकता पर एनसीवेब की छात्राओं द्वारा नाटक का मंचन और नृत्य प्रस्तुति दी है।
एनसीवेब निदेशक ने जताया दिल्ली पुलिस का आभार एनसीवेब की निदेशक प्रो.गीता भट्टा द्वारा स्वागत वक्तव्य दिया गया जिसमें उन्होंने दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सागर सिंह कलसी (आईपीएस), के. रमेश, रश्मि शर्मा (आईपीएस), साइबर एक्सपेर्ट विनोद वालिया, अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज अरुंधति चौधरी, जॉइन्ट प्रॉक्टर प्रो. अवधेश कुमार, हंसराज कॉलेज प्राचार्या प्रो. रमा शर्मा, एनसीवेब के उपनिदेशक डॉ. सुरेन्द्र कुमार का स्वागत किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने दिल्ली पुलिस, एनसीवेब और हंसराज कॉलेज का विशेष धन्यवाद देते हुए इस पहल का स्वागत किया और आज के तकनीकी युग में इसकी आवश्यकता को रेखांकित किया । पूर्व आयोजनों से लाभान्वित छात्राओं का आभार भी दिल्ली पुलिस को अर्पित किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में साइबर एक्सपेर्ट विनोद वालिया के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया।
छात्राओं को किया आर्थिक आत्मनिर्भरता के लिए प्रेरित मुख्यअतिथि सागर सिंह कलसी ने अपने वक्तव्य में अलर्टनेस और इंटरनेट की निजी जानकारी किसी से भी साझा न करने पर बल दिया। साथ ही साथ उन्होंने छात्राओं को लगातार पढऩे के साथ और आर्थिक आत्मनिर्भरता के लिए प्रेरित किया और बताया कि यही आपके आत्मविश्वास की जड़ बनेगी। अंत में उन्होंने साइबर सुरक्षा के दिल्ली पुलिस की कर्त्तव्यनिष्ठा और प्रतिबद्धता को जाहिर किया। विशिष्ट अतिथि अरुंधति चौधरी ने महिला सशक्तिकरण के लिए साइबर सुरक्षा को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने की कड़ी में अनिवार्य कदम बताया।
साइबर एक्सपर्ट ने दिया सचेत रहने पर सर्वाधिक बल कार्यशाला में दिल्ली पुलिस के साइबर एक्सपेर्ट विनोद वालिया ने छात्राओं से संवाद किया और उन्हें पीपीटी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जागरूक किया। जागरूकता की कड़ी में सचेत होने पर सर्वाधिक बल दिया। इसके अतिरिक्त वास्तविक जीवन के विभिन्न साइबर अपराधों की घटनाओं के माध्यम से उन्हें जागरूक किया। सुरक्षा की महत्त्वपूर्ण कड़ी में उन्होंने हर महीने मोबाइल फोन को निजी तौर पर ऑडिट करने के लिए कहा। इसके साथ ही इंटरनेट पर विभिन्न अकाउंट्स के पासवर्ड की सुरक्षा के पहलुओं से भी परिचित कराया। अंत में एनसीवेब उपनिदेशक डॉ.सुरेंद्र कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम में एनसीवेब की 1500 से अधिक छात्राएं उपस्थित रही।
जब सभापति ने AAP नेता राघव चड्ढा से लिए मजे, कहा- 'आप सोशल मीडिया पर...
पोस्टर से बढ़ी रार, अरविंद केजरीवाल ने PM मोदी पर बोला हमला
सदस्यता खत्म होने को BJP ने बताया न्यायसंगत, कहा- राहुल को...
यूट्यूब से सीखा ठगी का तरीका, इस्टाग्राम से लिए नंबर और शुरू कर दी ठगी
कर्नाटक चुनावः कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, खड़गे के बेटे...
केंद्रीय जांच एजेंसियों के ‘दुरुपयोग' के खिलाफ विपक्षी दलों की...
राहुल को लेकर प्रियंका गांधी ने पीएम पर दागा सवाल- नरेन्द्र मोदी जी...
राहुल को अयोग्य ठहराना, भाजपा का महंगाई व उद्योगपति मित्रों से ध्यान...
लोकसभा के लिए अयोग्य होने के बाद राहुल गांधी को खाली करना पड़ सकता है...
मोदी सरकार की 'तानाशाही' के खिलाफ 14 विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट...