Tuesday, Oct 03, 2023
-->
driving and learning license test will start soon in delhi

दिल्ली में जल्द शुरू होगा ड्राइविंग व लर्निंग लाइसेंस टेस्ट

  • Updated on 1/29/2022

-परिवहन विभाग ने जारी किया आदेश  
  नई दिल्ली। दिल्ली में ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) स्किल टेस्ट और लर्निंग लाइसेंस टेस्ट फिर से शुरू करने के आदेश दिए गए हैं। परिवहन विभाग ने इस बाबत शुक्रवार को सभी जोनल अथॉरिटी को  आदेश जारी कर दिए हैं। जल्द ही ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट की प्रक्रिया फिर से शुरू होगी।

दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि के चलते ड्राइविंग लाइसेंस और लर्निंग लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा कोरोना वायरस की स्थिति में सुधार के मद्देनजर कुछ प्रतिबंधित गतिविधियों को दोबारा शुरू करने की अनुमति देने के बाद दिल्ली में ड्राइविंग लाइसेंस और लर्निंग लाइसेंस से जुड़े टेस्ट भी बहाल कर दिए गए हैं।

परिवहन विभाग के संयुक्त आयुक्त डॉ. नवलेंद्र कुमार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और लर्निंग लाइसेंस (एलएल) से जुड़े टेस्ट के आयोजन पर लगी रोक तत्काल प्रभाव से वापस ली जाती है। सभी जिला परिवहन कार्यालय (डीटीओ) डीएल और एलएल टेस्ट से जुड़ी गतिविधियों को बहाल करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएंगे। आदेश में कहा गया है कि सभी क्षेत्रीय उपायुक्त (परिवहन) और डीटीओ को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जाता है कि टेस्ट के दौरान कोविड-19 दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन हो। इसमें मास्क पहनना, सेनेटाइजेशन की व्यवस्था करना और सामाजिक दूरी पर अमल शामिल है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.