Tuesday, Jun 06, 2023
-->

त्योहारों पर सफर में होने वाली परेशानी से बचाने को DTC ने उठाया यह कदम!

  • Updated on 10/29/2016

Navodayatimesनई दिल्ली (ब्यूरो)। दिल्लीवालों को त्योहारों पर सफर में होने वाली परेशानी से बचाने के लिए दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) दीपावली, भैया, दूज, गोवर्धन पूजा और फिर छठ त्योहारों को देखते हुए इस बार अधिकांश बसों को सड़कों पर उतारने की तैयारी कर रहा है। सभी रेलवे स्टेशन, बस अड्डों से अलग-अलग रूटों पर चलने वाली बसों की संख्या में वृद्धि की जाएगी।

दिल्ली की 250 बसों में काम नही कर रहा GPS

दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के बेड़े में शामिल तकरीबन 4500 बसों में जो बसें स्कूलों में लगी हुई थी या डिपो में रिजर्व खड़ी रहती थीं उसे भी इस बार डीटीसी त्योहारों पर उतारेगी। इसके साथ ही सभी रीजनल मैनेजर तथा डिपो मैनेजर को निर्देश दिया है कि वे अपने अधिकार क्षेत्र का निरीक्षण करते रहें और जरूरत के अनुसार बसें उपलब्ध कराएं।

डीटीसी में 290 क्लर्कों की भर्ती को हरी झंडी

यातायात निरीक्षकों की टीम भी तैनात होगी। वहीं आम यात्रियों का कहना है कि त्योहार के अवसर पर ज्यादा बसें चलाने की घोषणा तो कर दी जाती है, लेकिन हकीकत में सड़क पर बसें नहीं मिलती हैं। गत् दिनों रक्षा बंधन और स्वतंत्रता दिवस के दिन भी यात्रियों को परेशानी हुई थी।

खुशखबरी! जल्द ही DTC बसों में मेट्रो कार्ड से कर सकेंगे यात्रा

भैया दूज पर महिलाओं को मुफ्त सफर का मिल सकता है मौका

पिछले साल की तरह इस बार भी डीटीसी ने भैया दूज के अवसर पर महिलाओं को मुफ्त यात्रा का तोहफा देने पर विचार कर रहा है। डीटीसी के अनुसार एक नवम्बर को भैया दूज को सुबह से शाम तक डीटीसी की बसों में यात्रा करने वाली महिलाओं से किराया नहीं लिया जाएगा। हालांकि इस बाबत अभी अधिकारिक रूप से अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। मुफ्त बस में सफर करने का लाभ एसी व अंतरराज्यीय सेवा की बसों में नहीं मिलेगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.