Friday, Jun 09, 2023
-->
DU employees'' dharna continues to get support

डीयू कर्मचारियों के धरने को लगातार मिल रहा समर्थन

  • Updated on 3/9/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली विश्वविद्यालय एवं कॉलेज कर्मचारी यूनियन का दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा ईटेंडर प्रणाली के द्वारा जेम पोर्टल द्वारा कर्मचारियों की भर्ती के विरोध में वीरवार को भी धरना जारी रहा। जब से धरना शुरु हुआ है,तब से कई लोग अपना समर्थन कर्मचारियों के धरने को दे चुके है। वीरवार को हिंद मजदूर सभा महासचिव कॉमरेड हरभजन सिद्धू , ऑल इंडिया आईपीसीईएफ महसचिव कॉमरेड प्रेमचंद एवं दिल्ली प्रदेश एआईटीयूसी के पदाधिकारियों ने धरने पर आकर कर्मचारियों को सम्बोधित किया। कर्मचारियों की दूसरी मुख्य मांग दिल्ली सरकार द्वारा पूर्ण रूप से वित पोषित 12कॉलेजों  में सैलरी और अन्य भत्तो का पूर्ण रूपेण भुगतान,15-20 वर्षो से यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में  अनुबंध के आधार पर कार्य कर रहे कर्मचारियों को नियमित करना, लाइब्रेरी में आर आर 2020 के आधार पर प्रमोशन को लागू रखवाना,ग्रेड पे रूपए 2400/- का लाभ लाइब्रेरी असिस्टेंट को 1 जनवरी 2006 से दिलवाना,हॉस्टल स्टाफ के अतिरिक्त कार्य भत्ता सेंट्रल कमिटी की बैठक के निर्णय के अनुसार बढ़ाकर 12000/- करवाना, माली एवम इंजीनियरिंग के साथियों को सीपीडब्लूडी के नियमानुसार तकनीकी स्केल दिलवाना आदि अनेक मुद्दों को लेकर धरना चल रहा है। कर्मचारी यूनियन के प्रधान देवेंद्र शर्मा ने बताया की अभी भी अगर यूनिवर्सिटी प्रशासन नही चेता,और हमारे साथ बैठक कर लिखित में उपरोक्त मांगों को पूरा अविलंब पूरा नहीं किया तो इस अनिश्चित कालीन धरने को लगातार जारी रखा जाएगा और इस सब के यूनिवर्सिटी प्रशासन पूर्ण रूप से उत्तरदाई होगा। यूनिवर्सिटी प्रशासन तानाशाह बना हुआ है।
 

comments

.
.
.
.
.