Friday, Jun 09, 2023
-->
DU employees take out rally in support of demands

डीयू कर्मचारियों ने मांगों के समर्थन में निकाली रैली

  • Updated on 3/1/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) एवं कॉलेज कर्मचारी यूनियन (डुक्कू)  के बैनर तले बुधवार को डीयू से सम्बद्ध कॉलेजों के कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में गेट नंबर 4 से गेट नम्बर एक तक रैली निकाली। साथ ही धरना- प्रदर्शन भी किया। यह रैली दिल्ली विश्वविद्यालय एवं कॉलेज कर्मचारी यूनियन की 24 फरवरी को हुई आम सभा में लिए निर्णय के अनुसार ली गई। 
डुक्कू ने यह विरोधी रैली दिल्ली सरकार द्वारा पूर्ण रूप से वित पोषित 12कॉलेजों  में सैलरी और अन्य भत्तो का पूर्ण रूपेण भुगतान,15-20 वर्षो से यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में  अनुबंध के आधार पर कार्य कर रहे कर्मचारियों को नियमित करना आदि मांगों को लेकर निकाली। कर्मचारी यूनियन के प्रधान देवेंद्र शर्मा ने कहा कि कॉलेज लेबोरेट्री में तकनीकी सहायक के पदों को पूर्व की भांति बहाल एवम एग्जाम भत्ता बढ़वाना,लाइब्रेरी में आर आर 2020 के आधार पर प्रमोशन को लागू रखवाना,ग्रेड पे रूपए 2400/- का लाभ लाइब्रेरी असिस्टेंट को 01/01/2006 से दिलवाना,हॉस्टल स्टाफ के अतिरिक्त कार्य भत्ता सेंट्रल कमिटी की बैठक के निर्णय के अनुसार बढ़ाकर 12000/- करवाना, माली एवम इंजीनियरिंग के साथियों को सीपीडब्लूडी के नियमानुसार तकनीकी स्केल दिलवाना आदि अनेक मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। जिसमे एआईयूटीसी के पदाधिकारी भी उपास्थित रहे, कर्मचारी यूनियन के प्रधान देवेंद्र शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि अभी भी अगर यूनिवर्सिटी प्रशासन नही चेता और हमारे साथ बैठक कर लिखित में उपरोक्त मांगों को अविलंब पूरा नहीं किया तो इस अनिश्चित कालीन धरने को लगातार जारी रखा जाएगा। साथ ही कहा कि इस सब के यूनिवर्सिटी प्रशासन पूर्ण रूप से उत्तरदाई होगा। 20 जनवरी को लिखकर देने के बावजूद अभी तक एक भी बैठक नहीं बुलाई गई है।  

 

comments

.
.
.
.
.