Tuesday, Jun 06, 2023
-->
education-minister-s-effigy-burnt-on-cancellation-of-cuet-exam-demand-for-resignation

सीयूईटी परीक्षा रद्द होने पर शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका, इस्तीफे की मांग

  • Updated on 8/18/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई की दिल्ली इकाई ने शास्त्री भवन के बाहर सीयूईटी परीक्षा रद्द होने के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करते हुए शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला फूंका। इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्र नेताओ की पुलिस से छीनाझपटी भी हुई।
छात्रों को संबोधित करते हुए एनएसयूआई दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष कुणाल सेहरावत ने कहा कि सरकार ने सीयूईटी परीक्षा कराने का जिम्मा एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) को दिया है। एनएसयूआई शुरु से कहती आ रही है कि एनटीए के पास परीक्षा कराने का मूलभूत ढांचा नहीं है कल परीक्षा रद्द होने से यह बात साबित भी हो गई है। पिछले दिनों 8 अगस्त को एनएसयूआई ने दिल्ली विश्वविद्यालय की आट्र्स फैकल्टी के बाहर  प्रदर्शन कर यह मांग उठाई थी कि प्रवेश परीक्षा हृञ्ज्र की जगह अन्य किसी संस्था को दी जाए।
एनएसयूआई के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी हर्षद शर्मा ने  कहा कि हरियाणा,गुजरात,उत्तर प्रदेश में पिछले दो साल में हुई सभी प्रवेश परीक्षाओं में हुई गड़बड़ी व पेपर लीक से यह साबित होता है कि एनटीए एक बेहद भ्रष्ट संस्था है इसके बावजूद सरकार हर नई प्रवेश परीक्षा सीयूईटी को करवाने के लिए दे रही है। एनएसयूआई शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की मांग करती है व बुधवार को रद्द हुई परीक्षा से लाखों छात्रों को हुए आर्थिक मानसिक नुकसान की भरपाई चाहती है। कुणाल सेहरावत ने मांग की कि एनटीए की जगह सीयूईटी परीक्षा करवाने का प्रबंधन किसी ऐसी संस्था को दिया जाए जिसके पास पर्याप्त संसाधन के साथ साथ परीक्षा करवाने की गंभीरता हो।  इस दौरान राष्ट्रीय सचिव अविनाश यादव,प्रदेश उपाध्यक्ष दीपांशु सागर,प्रदेश सचिव मन्नत शर्मा,प्रदेश महासचिव मानस कसाना व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.