नई दिल्ली/ ताहिर सिद्दीकी। दिल्ली के असोला भाटी वन्यजीव अभयारण्य में घूमने के लिए सरकार लोगों को इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट की सुविधा मुहैया कराएगी। घने जंगलों के बीच स्थित मनमोहक नीली झील और उसके आसपास के इलाके के सौंदर्यीकरण का काम लगभग पूरा हो गया है। यहां सेल्फी प्वाइंट व सनसेट प्वाइंट भी बनाए गए हैं। दिल्ली सरकार के वन एवं वन्य जीव विभाग ने 6 इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट हायर करने के लिए टेंडर जारी किया है। इसके अलावा विभाग अभयारण्य में साइकिलिंग के लिए 50 साइकिल भी खरीदेगा। लोगों को इको फ्रेंडली सुविधा मिलेगी। बता दें कि असोला भाटी वन्यजीव अभयारण्य 6873.28 एकड़ में फैला है।
वन एवं वन्य जीव विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अभयारण्य में एंट्री 5 प्रवेश द्वारों से होगी। फिलहाल एक अप्रैल से गेट नंबर 10 और तुगलकाबाद गेट से अभयारण्य में एंट्री की सुविधा देने की योजना है।साइकिलिंग के लिए 16 किलोमीटर लम्बा साइकिल ट्रैक बनाया जा रहा है। बता दें कि भाटी खदानों में लगभग 35 साल पहले खनन कार्य बंद कर दिया गया था। दशकों की खुदाई के दौरान बने गहरे गड्ढे साफ नीले पानी वाली खूबसूरत झीलों में तब्दील हो गए हैं। अभयारण्य के मुख्य द्वार से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नीली झील इनमें सबसे बड़ी झील है। विभाग की योजना के अनुसार झील पर घास के मैदान में हरित रंगशाला और जैविक शौचालयों की व्यवस्था की गई है। अभयारण्य के अंदर झील तक जाने वाले ऊबड़-खाबड़ कच्चे रास्ते ठीक किए गए और संकेतक लगाए जा रहे हैं। दिल्ली सरकार पहले चरण में 23 झीलों और 250 जलाशयों के पुनर्निर्माण का काम पूरा करने के लिए अधिकारियों को 2 साल का समय दिया है। इन परियोजनाओं में कई पहलुओं को शामिल करने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें झीलों को सालभर साफ पानी से भरा रहना चाहिए। यह सुनिश्चित हो कि इन जल निकायों से अधिकतम अंडरग्राउंड वॉटर रिचार्ज हो। झीलों को इस तरह से पुनर्विकसित किया जाएगा कि वे पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनें। बारिश का साफ पानी ले जाने वाले नालों को आसपास के जलाशयों और झीलों से जोड़ा जाएगा। गाइड की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी और यहां के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू की जाएगी।
----
प्रमुख बिंदु...
-6,874 एकड़ में असोला भाटी वन्यजीव अभयारण्य
-5.16 हेक्टेयर में झील
-40 हेक्टेयर एरिया झील के आसपास की विकसित की गई
-साइकिल ट्रैक को और बेहतर बनाया गया
Bday Spl: जिस लड़की से खूब लड़ते-झगड़ते थे Ramcharan, उसी से हो गया...
परिणीति संग जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे Raghav Chadha, रोका की...
Dostana 2 में कार्तिक को रिप्लेस करेगा या एक्टर, तब्बू से है खास...
Bhojpuri एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने किया Suicide, वाराणसी के होटल में...
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पर बनने जा रही फिल्म, प्रोड्यूसर ने...
Alia Bhatt ने Jr NTR के बच्चों के लिए भेजा यह खास तोहफा, एक्टर ने...
PICS: कियारा ने फिल्म RC15 की टीम के साथ सेलिब्रेट किया Ram Charan का...
Bday Spl: जब 56 साल की उम्र में बेेटे के खातिर Prakash Raj ने की थी...
अब बिनी High Heels के छोटी हाइट वाली लड़कियां लगेंगी लंबी, पढ़ें ये...
जब सभापति ने AAP नेता राघव चड्ढा से लिए मजे, कहा- 'आप सोशल मीडिया पर...