Thursday, Mar 30, 2023
-->
emphasis-on-promoting-the-use-of-sanskrit-on-a-large-scale

संस्कृत के वृहद स्तर पर प्रयोग को बढ़ावा देने पर बल

  • Updated on 3/1/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मंगलवार को मैत्रेयी कॉलेज में ‘संस्कृत का वैश्विक परिदृश्य’ विषय पर अंतर्राष्ट्रीय संस्कृत संगोष्ठी का आयोजन हुआ।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय के सचिव डा. अतुल कोठारी मौजूद रहे। उन्होंने संस्कृत के वृहत स्तर पर प्रयोग को बढ़ावा देने पर बल दिया।
 उद्घाट्न सत्र की अध्यक्षता अमेरिका स्थित इन्स्टीट्यूट ऑफ एड्वांस्ड साइंसेज के संस्थापक निदेशक प्रो. बल राम सिंह ने की। प्रो. बलराम सिंह ने विभिन्न देशों में संस्कृत के अध्ययन-अध्यापन के अपने निजी अनुभवों को साझा किया।  सम्मानित अतिथि के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन ऑफ कॉलेजेज प्रो. बलराम पाणि ने विविधता में एकता को भारतीय संस्कृति का गौरवपूर्ण हिस्सा बताया।  शिल्पकॉर्न यूनिवर्सिटी थाईलैण्ड में संस्कृत के भूतपूर्व आईसीसीआर चेयर प्रो. हरिदत्त शर्मा विशिष्ट वक्ता के रूप में मौजूद थे। प्रो. हरिदत्त शर्मा ने विश्व में संस्कृत की व्यापकता पर ध्यान दिलाया। गौरतलब है कि प्रस्तुत शोधसंगोष्ठी जो कि आईएससी (इंटरनेशनल संस्कृत कॉन्फ्रेंस) के नाम से पूरे देश-विदेश में ख्यातिलब्ध है, के लिए भारत सहित अमेरिका, मॉरीशस इत्यादि तमाम देशों से बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने अपने शोध-पत्रों का वाचन किया। दो सौ के करीब लोगों ने अपनी उपस्थिति से इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाया7 दो दिन की इस संगोष्टी में पहले दिन उद्घाटन सत्र में शोधस्मारिका का विमोचन और आईएससी की ऑफिसियल वेबसाइट को भी लांच किया गया।
इसके अलावा तकनीकी तैयारियों के बीच ग्यारह समानान्तर सत्र आयोजित किये गये, जिसमें देश-विदेश के चयनित शोधार्थी एवं शिक्षकों ने अपने-अपने शोधपत्रों का वाचन किया। 2 मार्च को कार्यक्रम के दूसरे दिन भारत सहित अमेरिका, कनाडा, नेपाल, मॉरीशस इत्यादि देशों के इण्डिक स्टडीज के विशिष्ट विद्वानों के व्याख्यान सत्र होंगे। साथ ही विद्यार्थी, शोधार्थी एवं शिक्षक श्रेणियों में आईएससी उत्कृष्ट लेखक पुरस्कार एवं लॉर्ड बुद्धा फॉउण्डेशन की ओर से लॉर्ड बुद्धा आउटस्टैंडिंग पेपर प्रजेण्टर अवॉर्ड के विजेताओं की भी घोषणा की जाएगी।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.