Thursday, Mar 30, 2023
-->
Facilities in school are bad, children of poor have the right to good facilities: Ramesh Bidhuri

स्कूल में सुविधाएं बदहाल, गरीबों के बच्चों को है अच्छी सुविधाओं का हक: रमेश बिधूड़ी

  • Updated on 10/27/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भाजपा नेता व दक्षिणी दिल्ली सांसद रमेश बिधूड़ी ने आया नगर के सरकारी स्कूल के क्लास रूम्स, शौचालय, पेयजल व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए पाया कि पानी की टंकियां खुली हुई हैं, शौचालय बदतर हालत में हैं, कक्षाओं की खिड़कियां टूटी हुई हैं, कमरे जर्जर हैं। 
        उन्होने बताया कि सुविधाओं से वंचित गरीबों के बच्चे इन परेशानियों में रहकर कैसे पढ़ रहे हैं  इसका अंदाजा दिल्ली सरकार के इन स्कूलों में आ कर लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि 6 महीने पहले भी छत्तरपुर के भाटी माईन्स में स्कूल का निरीक्षण में बदतर हालात से दुनिया को रूबरू करवाया था। 
       भाजपा सांसद ने कहा कि दुखद है कि विश्वस्तरीय शिक्षा मॉडल का ढोल बजाने वाले केजरीवाल गरीबों को षडय़ंत्र रचकर ठगते हैं, गरीब जनता कथनी और करनी के अंतर को ना समझते हुए फ्री की लुभावनी नीतियों में फंस जाती है और इसका खामियाजा उनके बच्चों को भुगतना पड़ता है।
फ्री का झांसा देकर नारकीय रूप से शिक्षा ग्रहण करने पर बच्चे मजबूर हैं। मोहल्ला क्लीनिक बदतर हैं,सीवर, पानी की समस्याएं बनी हुई हैं। 

comments

.
.
.
.
.