Thursday, Mar 30, 2023
-->
Fireballs rained over the EMU train, extinguishing in time averted a major accident, no casualties

ईएमयू ट्रेन के ऊपर से बरसे आग के गोले, समय रहते बुझाने से टला बड़ा हादसा, कोई हताहत नहीं

  • Updated on 1/4/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली आ रही एक ईएमयू के पिछले इंजन के ऊपरी हिस्से में आज उस समय आग लग गई जब गाजियाबाद स्टेशन पर पेंट कर रहे एक मजदूर से पेंट का डिब्बा बिखर गया। 
अचानक आग देखकर भरी हुई ईएमयू में भगदड़ मच गई राहत की बात यह रही कि कोई यात्री हताहत नहीं हुआ और आग फैले इससे पहले ही उसे बुझा लिया गया। 
   दरअसल सुबह गाजियाबाद स्टेशन पर एक ईएमयू ट्रेन चलने के लिए तैयार खड़ी थी और जैसे ही वह चली ऊपर स्टेशन शेड का पेंट कर रहे मजदूर से चूक हो गई और पेंट खड़ी ट्रेन पर जा गिरा। पेंट बिजली की तार से होता हुआ गया तो आग का धमाका हो गया। पेंट के  साथ ही आग का गोला डिब्बे व इंजन तक पहुंच गई। 
     टे्रन तक तक चल पड़ी थी और सुबह का समय होने के कारण पूरी भरी हुई थी। ट्रेन तुरंत रोकी गई और आनन-फानन में यात्री उससे कूदने लगे। बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग सभी बदहवाशी में कूदने लगे। कुछ ही देर में ट्रेन खाली हो गई। इसके बाद रेलवे कर्मी, पुलिस ने पहुंचकर फायर एक्सटिनगुशर से आग बुझाई व करीबन चार घंटे बाद जांच के बाद ट्रेन को दोबारा रूट पर चला दिया गया। दिल्ली रेल मंडल प्रबंधक डिम्पी गर्ग ने बताया कि जिस व्यक्ति से चूक हुई है उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और ट्रेन को कोई नुकसान नहीं हुआ है उसे दोबारा रूट पर चला दिया गया है। 


 

comments

.
.
.
.
.