Friday, Dec 01, 2023
-->
flyover will be built at budh vihar drain lalbatti

बुध विहार ड्रेन लालबत्ती पर बनेगा फ्लाईओवर

  • Updated on 5/20/2023

- होगी स्टडी 
-लोक निर्माण विभाग ने सलाहकार नियुक्त करने के लिए निकाले टेंडर 
नई दिल्ली। बुध विहार ड्रेन लालबत्ती पर फ्लाईओवर के निर्माण के विकल्पों की खोज के लिए अध्ययन होगा। यहां पर फ्लाईओवर या अंडरपास की व्यवहार्यता का पता लगाने के लिए अध्ययन किया जाएगा। फ्लाईओवर बनने से बुध विहार से कंझावला की ओर आना-जाना आसान हो जाएगा।इससे आसपास की कॉलोनियों को भी लाभ मिलेगा। 
इसके तहत योजना के बीच आ रहे भवन, अतिक्रमण व पेड़ आदि का पता लगाया जाएगा।इस योजना के बीच किस-किस विभाग की जमीन आ रही है। यह भी जानकारी जुटाई जाएगी। यहां से गुजरने वाले 24 घंटे में कुल वाहनों की गणना की जाएगी।व्यस्त समय में यहां वाहनों का कितना दबाव रहता है और सामान्य समय में वाहनों का कितना दबाव रहता है, इसका भी अध्ययन किया जाएगा।इसकी रिपोर्ट लोक निर्माण विभाग को सौंपी जाएगी।विभाग ने इसके लिए सलाहकार नियुक्त करने के लिए टेंडर जारी किए हैं। सलाहकार यह भी बताएगा कि यहां पर वर्तमान में लाल बत्ती होने पर वाहनों के कारण कार्बनडाई ऑक्साइड का कितना उत्सर्जन होता है और फ्लाईओवर या अंडरपास बनने के बाद इनमें कितनी कमी आएगी। लोगों का कितना समय बचेगा और उनके वाहन का कितना ईंधन बचेगा। प्रभारी अभियंता के निर्देशों के अनुसार सामान्य रूप से कार्य किया जाएगा। सभी सुरक्षा उपाय एजेंसी द्वारा प्रदान किए जाएंगे, अतिरिक्त कुछ भी भुगतान नहीं किया जाएगा। रात में कुछ फील्ड कार्य करना पड़ सकता है। रात्रि कार्य के लिए परामर्शदाता को स्वयं प्रकाश आदि की व्यवस्था करनी होगी, जिसके लिए कोई अतिरिक्त भुगतान नहीं किया जाएगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.