Saturday, Jun 03, 2023
-->
gate-number-one-of-the-central-secretariat-station-of-metro-will-remain-closed-use-the-second-gate

मेट्रो के केंद्रीय सचिवालय स्टेशन का गेट नंबर एक रहेगा बंद, दूसरे गेट का करें इस्तेमाल  

  • Updated on 2/9/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली के केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक को रखरखाव संबंधी कार्य के चलते अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। 
       मेट्रो अधिकारियों ने वीरवार को यह जानकारी दी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने ट्विटर पर लिखा कि  केंद्रीय सचिवालय का गेट नंबर एक प्रवेश और निकास के लिए 10 फरवरी से नवीनीकरण कार्य के पूरे होने तक बंद रहेगा। यात्री प्रवेश और निकास के लिए द्वार संख्या दो और द्वार संख्या पांच का उपयोग कर सकते हैं।
      गौरतलब है कि यह स्टेशन राष्ट्रीय राजधानी के केन्द्र में स्थित है और येलो लाइन तथा वायलेट लाइन के बीच इंटरचेंज की सुविधा प्रदान करता है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रखरखाव का काम पूरा होने तक यह गेट नंबर एक बंद रहेगा। हालंाकि यहां पर करीबन आठ गेट हैं और यात्री उससे अवाजाही कर सकेंगे। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.