Tuesday, Sep 26, 2023
-->
gift-registered-construction-workers-will-be-able-to-travel-for-free-in-dtc-cluster-buses

सौगात, रजिस्टर्ड निर्माण श्रमिक डीटीसी, क्लस्टर बसों में कर सकेंगे फ्री सफर 

  • Updated on 5/4/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली के सभी रजिस्टर्ड निर्माण श्रमिक अब डीटीसी व क्लस्टर बसों में फ्री में यात्रा कर सकेंगे। सोमवार को अरविंद केजरीवाल सरकार ने इस योजना को शुरू कर दिया। बुधवार को उपमुख्यमंत्री व श्रम मंत्री मनीष सिसोदिया ने 100 निर्माण श्रमिकों को मुफ्त बस यात्रा पास देकर इस योजना की शुरुआत की और इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे निर्माण श्रमिक राष्ट्र के निर्माता हैं और देश के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। 
        उन्होंने कहा कि बाबासाहेब का मानना था कि जिन्हें कुदरत से कम मिला है उनके लिए सरकार बेहतर ढंग से काम करते हुए लाभकारी योजनाएं बनाए। बाबा साहेब के इस विजऩ को पूरा करते हुए दिल्ली सरकार दिल्ली के निर्माण श्रमिकों की बेहतरी व उन्हें सपोर्ट करने का काम कर रही है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि बहुत कम निर्माण श्रमिकों ऐसे होते है जिन्हें उनके कंस्ट्रक्शन साईट के पास ही रहने की जगह मिलती है, जबकि ज्यादातर श्रमिक निर्माण स्थल से दूर रहते है और रोजाना उन्हें अपने निर्माण स्थल तक आने-जाने के लिए पैसा खर्च करने पड़ते हैं। निर्माण श्रमिकों के यात्रा खर्च बचाने में उनकी मदद करने के लिए केजरीवाल सरकार ने उनके लिए मुफ्त बस यात्रा पास योजना की शुरुआत की है। जिससे श्रमिक भाई अब पूरे शहर में डीटीसी बसों में मुफ्त यात्रा कर पाएंगे। 
          यात्रा पास प्राप्त करने के लिए निर्माण श्रमिकों को डीटीसी की वेबसाइट पर या इसके लिए दिल्ली बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड द्वारा शुरू किए जा रहे 34 रजिस्ट्रेशन बूथों पर मुफ्त पास के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और इसके तुरंत बाद उन्हें पास दिया जाएगा। उन्हें पास बनवाने के लिए लम्बी कतारों के खड़े होकर अपनी दिहाड़ी को गंवाने की और दफ्तरों के चक्कर काटने की जरुरत नहीं होगी। उपमुख्यमंत्री ने श्रमिकों से अपील करते हुए कहा कि वे खुद जल्द से जल्द दिल्ली बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड के साथ रजिस्टर्ड कराएं ताकि उन्हें सरकार द्वारा दी जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। रजिस्ट्रेशन के बाद सभी निर्माण श्रमिक अपने कल्याण के लिए शुरू की गई विभिन्न योजनाओं 
जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य लाभ, विवाह, मातृत्व, पेंशन आदि का लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं।
        इस मौके पर दिल्ली विधानसभा के एजुकेशन स्टैंडिंग कमेटी की चेयरपर्सन व कालकाजी की विधायक आतिशी ने कहा कि एक शहर को बनाने, खड़ा करने वाले निर्माण मजदूर ही होते है और केजरीवाल सरकार शायद भारत की ऐसी पहली सरकार है जो उनके लिए काम भी करती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में महिलाओं के लिए डीटीसी बसों में यात्रा पहले से ही मुफ्त थी और अब केजरीवाल सरकार के इस पहल से  निर्माण श्रमिक भी बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगे तथा प्रतिमाह 1500-2000 रुपये की बचत होगी। इस फैसले पर मजदूरों ने प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि इससे उनके परिवार के लिए वह कुछ पैसे बचा सकेंगे। 


-दिल्ली में कुल 12 लाख निर्माण श्रमिक हैं
-करीबन 10 लाख श्रमिक रजिस्टर्ड हैं
-दिल्ली सरकार अपने 14 लाभकारी योजनाओं से निर्माण श्रमिकों की मदद करती है 
-कोरोना, प्रदूषण से निर्माण कार्यों के बंद होने पर पिछले 1 साल में रजिस्टर्ड निर्माण श्रमिकों को 600 करोड़ रूपये से अधिक की सहायता राशि प्रदान की गई 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.