नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की जन्म जयंती को सुशासन दिवस के रुप में मनाते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आज महिला पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि पहले जब हम गांव की बात करते थे तो टूटी-फूटी सड़कों की तस्वीर हमारे दिमाग में आती थी, लेकिन अटल बिहारी बाजपेयी ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना लाकर गांव की तस्वीरों को बदल दिया। उन्होने देश की सबसे बड़ी और विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी स्वर्णिम चतुर्भुज राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना की नींव रखी थी। उन्होने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड की व्यवस्था की ताकि किसान खाद, बीज के लिए पैसे की व्यवस्था कर सके। देश में कई सरकारें आई और बातें तो बहुत हुईं लेकिन काम करने की इच्छा अगर किसी के अंदर थी तो वह हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी थे। आदेश गुप्ता ने कहा कि 50 साल विपक्ष के रुप में रहने के बाद भी उनके द्वारा कही गई बात सुनने के लिए पक्ष के नेता भी आते थे। लेकिन एक आज का दिन है, संसद में विपक्ष सिर्फ हल्ला करता है, सदन चलने में बाधाएं पैदा करते हैं क्योंकि उनके पास बात रखने का तरीका नहीं है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का आभार जताते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री ने महिलाओं के सम्मान, मातृशक्ति को आगे बढ़ाने वाली योजनाओं से मुख्य धारा जोड़ा है जो कि एक मिशाल है। आज देश का हर व्यक्ति वर्ग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ खड़ा है क्योंकि पिछले सात सालों से विकास की जो गंगा बह रही है और जो अभूतपूर्व परिवर्तन हुए हैं वह किसी भी सरकार में नहीं हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरु की गई उज्जवला योजना के तहत अभी तक नौ करोड़ मातृशक्ति को इसका लाभ मिला है। कार्यक्रम में कई महिलाओं को गैस चूल्हे दिए गए। कार्यक्रम में में प्रदेश प्रवक्ता बृजेश राय, प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती योगिता सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष वासु रुखड़ सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
टिकैत का ऐलान - बृजभूषण मुद्दे पर राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे किसान...
अडानी और मणिपुर मुद्दे पर मोदी सरकार पर कांग्रेस ने दागे सवाल
केजरीवाल को अध्यादेश के मुद्दे पर स्टालिन की DMK का मिला समर्थन
संसद में ‘राजदंड' स्थापित करना नए भारत का हिस्सा और ‘हिंदू राष्ट'...
केजरीवाल सरकार ने ‘मोहल्ला बसें' शुरू करने के लिए अभियान शुरू किया
CM आवास के पास बने सर्वेंट क्वार्टर में सिपाही ने किया सुसाइड
हाई कोर्ट ने सिसोदिया से पूछा - आबकारी नीति इतनी अच्छी थी तो वापस...
राज्यपाल पुरोहित ने पंजाब विश्वविद्यालय का मुद्दा सरकारों के पाले में...
भाजपा सांसद मेनका गांधी बोलीं- मुझे भरोसा है कि पहलवानों को न्याय...
NCERT ने 10वीं कक्षा की पाठ्यपुस्तकों से लोकतंत्र के समक्ष चुनौतियां...