Thursday, Nov 30, 2023
-->
Gopal Rai reached the relief camp of Rajghat, gave instructions to improve the facilities

राजघाट के राहत शिविर पहुंचे गोपाल राय अधिकारियेां को दिए सुविधाएं बेहतर करने के निर्देश

  • Updated on 7/17/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली के पर्यावरण  मंत्री गोपाल राय ने आज दिल्ली के राजघाट डिपो के पास बेलागांव स्थित बाढ़ राहत शिविर का सभी संबंधित अधिकारियों के साथ दौरा किया और शिविर में साफ. सफाई रखने के निर्देश दिए। राहत शिविर के पास मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। 
      उन्होंने कहा कि बाढ़ राहत शिविरों में रहने, खाने-पीने, शौचालय, सहित सभी जरूरी सुविधाएं  लगातार मिले इसके लिए अधिकारियों को कहा गया है। राहत शिविरों का जायज़ा लेने के बाद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने  बताया कि बाढ़ के हालातों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा राहत शिविर पूरी दिल्ली में लगाए गए हैं। 
         दिल्ली सरकार के सभी मंत्रियो को दिल्ली के अलग अलग  जिले के बचावए राहत और पुनर्वास कार्य की निगरानी और पर्यवेक्षण संबंधित कार्यो की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी कड़ी में गोपाल राय ने राजघाट के बेलागांव स्थित राहत शिविर के दौरे के  साथ ही बचाव कार्यो  की समीक्षा की। 
 

comments

.
.
.
.
.