Wednesday, Mar 22, 2023
-->
Government not interested but Lt Governor appointed 6100 teachers in six months

सरकार की रूचि नहीं लेकिन उपराज्यपाल ने छह महीने में किए 6100 टीचर्स नियुक्त: प्रवीण शंकर कपूर

  • Updated on 2/2/2023


नई दिल्ली/टीम डिजिटल। प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि अब यह दिल्ली वालों की समझ से परे है कि आखिर उप मुख्य मंत्री मनीष सिसोदिया सरकारी स्कूलों को फिनलैंड में ट्रेनिंग दिलाने की जिद्द को लेकर द्वंद की स्थिति क्यों बना रहे हैं। 
      भाजपा नेता ने कहा, उपमुख्यमंत्री कह रहे हैं कि केन्द्र सरकार ने केन्द्र शासित प्रदेश दिल्ली एक्ट में असंवैधानिक संशोधन किया है और उसका लाभ उठा कर उपराज्यपाल टीचर्स की फिनलैंड ट्रेनिंग की फाइल को रोके हुए हैं जबकि सच ये है कि केजरीवाल सरकार इस संशोधन के विरूद्ध सर्वोच्च न्यायालय गई वहां उसे राहत नहीं मिली। 
     उन्होने कहा कि उपमुख्य मंत्री का एक्ट संशोधन को असंवैधानिक केवल टकराव को आगे बढ़ाना है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि दिल्ली वाले जानते हैं कि सच यह है कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों मे सुधार के लिए स्कूलों में 24 हजार से अधिक टीचर्स की नियुक्ति की आवश्यकता है ना कि कुछ टीचर्स की विदेश ट्रेनिंग की। खेद है कि सरकार टीचर्स, प्रिंसीपल्स की नियुक्ति में रूचि नहीं रखती केवल टकराव बनाना चाहती है जबकि उपराज्यपाल ने 6 महीने में 6100 टीचर्स की नियुक्ति की है।
 

comments

.
.
.
.
.