Saturday, Jun 03, 2023
-->
government-to-start-air-conditioned-ho-ho-bus-service-again-in-delhi-from-next-year

दिल्ली में अगले साल से फिर वातानुकूलित ‘हो-हो’ बस सेवा शुरू करेगी सरकार

  • Updated on 12/31/2022

 

-2 हफ्ते में तैयार हो जाएगी योजना, नए लुक में नजर आएगी हो-हो बस सेवा

नई दिल्ली/ ताहिर सिद्दीकी। कोरोना महामारी के समय से बंद हो-हो बस सर्विस को अगले साल से शुरू करने की तैयारी शुरू हो गई है। दिल्ली दर्शन के लिए दिल्ली सरकार की वातानुकूलित लग्जरी बसों की हो-हो बस सर्विस नए लुक में नजर आएगी। सूत्र बताते हैं कि दिल्ली टूरिज्म एंड ट्रांसपोर्टेशन डेवलपमेंट कारपोरेशन (डीटीटीडीसी) अगले 2 हफ्ते में इस पर योजना तैयार कर लेगा। इस बार इस मामले में ग्लोबल अनुभव रखने वालों को प्राथमिकता मिलेगी। बता दें कि हो-हो बस सर्विस का कॉन्ट्रैक्ट जुलाई 2020 में ही समाप्त हो गया था और कोराना महामारी के बाद अब नए सिरे से होने वाले टेंडर के जरिए अत्याधुनिक लग्जरी बसों को शामिल करने की योजना है।

सूत्र बताते हैं कि ऐतिहासिक और विशेष महत्व के करीब 50 स्थलों को इस बस सेवा से जोड़ने की योजना है। उन स्थलों को भी शामिल किया जाएगा, जिनका ऐतिहासिक महत्व होने के बावजूद देश-विदेश के पर्यटक उन तक नहीं पहुंच पाते हैं। डीटीटीडीसी ने इस योजना को जमीन पर उतारने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई हो-हो (होप ऑन होप ऑफ) बस सेवा के उम्मीद के मुताबिक कामयाब नहीं होने के बाद यह कदम उठाया जा रहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस सर्विस के तहत करीब 50 ऐतिहासिक महत्व व अन्य विशेष स्थानों को तीन सर्किट से जोड़ा जाएगा। पर्यटकों के लिए इन तीनों सर्किट पर 15 से 20 मिनट के अंतराल पर बस मिलना सुनिश्चित किया जाएगा। एक सर्किट से दूसरे सर्किट के लिए बस पकड़ना भी आसान होगा। एक टिकट से इस सेवा की सभी सर्किट की बसों में इसका उपयोग किया जा सकेगा। बसों में गाइड की सुविधा भी दी जाएगी। गाइडों को ट्रेनिंग के बाद इन बसों में तैनात किया जाएगा। बता दें कि दिल्ली में पिछले कई साल से हो-हो बस सेवा चल रही थी। डीटीटीडीसी इसे पर्यटकों की सुविधा के लिए चला रहा था। इस बस में टिकट लेकर आप प्रमुख स्मारकों व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर जा सकते थे। सरकार की योजना यह थी कि पर्यटक दिल्ली आने पर इन बसों के माध्यम से दिल्ली का भ्रमण कर सकें। मगर यह योजना सफल नहीं हो पाई। इसके चलते इस सेवा की बसें लगातार हटाई जाती रही हैं। लॉकडाउन के पहले 5 बसें इस सेवा में चल रही थीं। मगर इनमें भी पर्यटकों की संख्या बेहद कम रहती थी। सरकार इस सुविधा को सुधारने का प्रयास करती रही है। इसके तहत जनवरी 2017 में इन बसों के टिकट दिल्ली सरकार ने कार्यक्रमों की ऑनलाइन बुकिंग करने वाली वेबसाइट बुक माई शो से ऑनलाइन उपलब्ध कराने की भी व्यवस्था की थी। बावजूद इसके इस सेवा की स्थिति में सु्धार नहीं हो सका। ऐसे में डीटीटीडीसी इस लग्जरी बस सेवा के लिए नई योजना ला रही है।

-----

इन सुविधाएं को देने पर हो रहा विचार

-इन बसों के लिए अलग से बस स्टाप बनाए जाएंगे, वहां केवल यहीं बसें रूकेंगी

-पर्यटकों के लिए तीनों सर्किट पर 15 से 20 मिनट में बस मिलना सुनिश्चित होगा

-एक टिकट से इस सेवा की तीनों सर्किटों में इसका उपयोग किया जा सकेगा

-बस जिस भी स्मारक या अन्य विशेष स्थान पर पहुंचेगी उससे पहले ही पर्यटकों को उसके बारे में हिंदी और अंग्रेजी में जानकारी मिलना शुरू हो जाएगी

-यदि कोई पर्यटक नीचे न उतर कर बस में ही स्मारक या स्थान के बारे में जानकारी लेना चाहता है तो उसे यह जानकारी मिल सकेगी

-इसके लिए हर सीट के साथ लीड लगी होगी, जिसे कान में लगाकर पर्यटक जानकारी सुन सकेंगे

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.