नई दिल्ली/ब्यूरो। दिल्ली सरकार ने मंगलवार को अपने सभी विभागों को निर्देश दिया कि वे अपनी ओर से रखे गए ठेकेदारों द्वारा श्रमिकों को नई न्यूनतम मजदूरी दर के तहत भुगतान सुनिश्चित करने पर अनुपालन रिपोर्ट 20 अप्रैल तक दे दें। ये ठेकेदार सरकार की ओर से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संचालित विभिन्न परियोजनाओं में कार्यरत हैं।
बैंक मैनेजर की मिलीभगत से निकाल लेते थे पैसे आरोपी, गिरफ्तार
यह निर्देश श्रम मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में 45 सरकारी विभागों और 175 ठेकेदारों की एक बैठक में श्रम विभाग की ओर से दिया गया। उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अकुशल, अद्र्धकुशल और कुशल श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी 37 प्रतिशत बढ़ाने के आप सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। न्यूनतम मजदूरी की नई दरें गत महीने लागू हुई थीं जब श्रम विभाग ने इस मुद्दे पर अधिसूचना जारी की थी। अधिसूचना के अनुसार, अकुशल श्रमिक के लिए न्यूनतम मजदूरी 13350 रुपए प्रति महीने है, जबकि पहले यह 9724 रुपए प्रति महीने थी।
अद्र्धकुशल और कुशल श्रमिकों के लिए यह क्रमश: 10764 रुपए से बढ़ाकर 14698 और 11830 रुपए से बढ़ाकर 16182 रुपए कर दी गई है। सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बैठक में श्रम विभाग ने यह स्पष्ट किया कि सभी विभाग यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके द्वारा रखे गए ठेकेदार अपने श्रमिकों को मजदूरी का भुगतान नई न्यूनतम मजदूरी दरों के अनुरूप करें। बैठक में मौजूद ठेकेदारों को नियमों का उल्लंघन नहीं करने का निर्देश दिया गया।
शरद पवार की आत्मकथा ‘अपनी शर्तों पर’ का हुआ लोकार्पण
माना जा रहा है कि न्यूनतम वेतन वृद्धी से इस लगातार बढ़ती महंगाई में मजदूरों की हालत में कुछ फर्क आएगा और इनका जीवन स्तर सुधरेगा, बशर्ते यह सुनिश्चित हो कि अकुशल और कुशल कामगारों को न्यूनतम मजदूरी की नई दरों पर भुगतान प्राप्त हो सके। इसके लिए ठेकेदारों की रिपोर्ट मंगाई गई है क्योंकि दिल्ली सरकार के तमाम विभागों में ठेकेदारों के माध्यम से ही काम कराए जाते हैं।
रेवड़ी कल्चर पर फिर बरसा सुप्रीम कोर्ट, कहा- मुफ्त सौगातें एक गंभीर...
जगदीप धनखड़ बने देश के 14वें उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु...
प्रधानमंत्री मोदी ने PMO में कार्यरत कर्मचारियों की बेटियों से बंधवाई...
वेंटिलेटर पर हैं राजू श्रीवास्तव, मदद के लिए आगे आए CM Yogi Adityanath
गुरुग्राम के क्लब में महिला से दुर्व्यवहार, उसके दोस्तों से मारपीट के...
CBI ने मवेशी तस्करी मामले में TMC नेता अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार किया
हर घर तिरंगा अभियानः अमर शहीद औरंगजेब की मां ने घर पर तिरंगा फहराया
महाराष्ट्र: जालना में छापे के दौरान 56 करोड़ नकद, 14 करोड़ के आभूषण...
MOVIE REVIEW: असाधारण रूप से, आमिर खान ने जीता दिल, छा गए "लाल सिंह...
राजौरी में सेना के शिविर पर आत्मघाती हमला, दो आतंकवादी ढेर