Monday, Oct 02, 2023
-->
government-will-give-1700-crores-for-the-improvement-of-mcd-schools

एमसीडी स्कूलों के सुधार के लिए 1700 करोड़ देगी सरकार

  • Updated on 4/21/2023

-पहली तिमाही के 400 करोड़ जारी

-एमसीडी स्कूलों में पढ़ते हैं 9 लाख बच्चे

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने एमसीडी के स्कूलों को बेहतर बनाने के लिए चालू वित्त वर्ष में 1700 करोड़ रूपए आवंटित किए हैं। सरकार ने पहली तिमाही के लिए वीरवार को 400 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं। शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली के बच्चों को अच्छी शिक्षा देना हमारा मिशन है और उसे निभाते हुए अब एमसीडी के स्कूलों में पढ़ रहे 9 लाख बच्चों को भी शानदार शिक्षा मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से दिल्ली सरकार के स्कूलों में बदलाव आए अब वैसा ही बदलाव एमसीडी के स्कूलों में भी आएंगे। मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने कहा कि दिल्ली सरकार ने एमसीडी स्कूलों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए जो फंड आवंटित किया है, उससे निगम स्कूलों में सुधार लाने में बड़ी मदद मिलेगी।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि दिल्ली में ज़्यादातर 5वीं तक के प्राथमिक स्कूल एमसीडी के अधीन आते हैं। पिछली सरकारों में एमसीडी स्कूलों पर ध्यान नहीं दिया गया। इसका नतीजा रहा कि एमसीडी के स्कूलों से जो बच्चे दिल्ली सरकार के स्कूलों में कक्षा 6 में आते हैं, उनमें से बहुत से बच्चों को पढ़ना-लिखना भी नहीं आता है। अब एमसीडी स्कूलों के पहली से 5वीं तक के बच्चों की बुनियादी शिक्षा को मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एमसीडी स्कूलों में फंड की समस्या दूर हो जाएगी। हम एमसीडी के स्कूलों को भी दिल्ली सरकार के स्कूलों की तरह वर्ल्ड क्लास बनाएंगे। मेयर ने कहा कि पूरी दिल्ली के अंदर एमसीडी के करीब 1500 स्कूल हैं। जिनमें लगभग 9 लाख बच्चे पढ़ते हैं। इन स्कूलों में करीब 19 हजार शिक्षक हैं। 

 

 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.