-पहले साल फेज वन में एक लाख पात्र किशोरों और युवाओं को स्पोकन इंग्लिश का कोर्स कराया जाएगा -पूरी दिल्ली में 50 सेंटर खोले जाएंगे नई दिल्ली। दिल्ली सरकार युवाओं को अंग्रेजी बोलने के लिए मुफ्त कोर्स कराएगी। स्पोकन इंग्लिश कोर्स करने वाले बीच में कोर्स छोडक़र न चले जाएं,इसे देखते हुए शुरू में 950 रुपए सिक्योरिटी के तौर पर लिए जाएंगे। कोर्स पूरा करने के बाद सिक्योरिटी राशि लौटा दी जाएगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल प्रेसवार्ता कर शनिवार को इसकी घोषणा करते हुए बताया कि यह इंटरनेशनल स्टैंडर्ड का कोर्स होगा। इसके लिए दिल्ली सरकार मैक्समिलन और वडर््स वर्थ के साथ टाई-अप कर रही है और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी पूरे कोर्स का एसेसमेंट करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम देखते हैं कि किस तरह से गरीबों, लोअर मिडिल क्लास और कई मिडिल क्लास के किशोरों और युवाओं का हाथ अंग्रेजी में तंग होता है। वे अंग्रेजी ठीक से बोल नहीं पाते हैं। इस वजह से 16 साल के किशोर से लेकर 35 वर्ष तक के युवा अपनी जिंदगी में पीछे रह जाते हैं। उनको नौकरी मिलने में दिक्कत होती है। उनकी कम्युनिकेशंस स्किल्स कमजोर होती है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के अंदर शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति हुई है। सरकारी स्कूलों में गरीबों के बच्चों को अब शानदार शिक्षा मिलने लगी है। हम नहीं चाहते हैं कि जिन बच्चों के पास सारी सुविधाएं हैं, उन बच्चों से किसी भी हाल में हमारे बच्चे किसी भी क्षेत्र में कमजोर हों। इसलिए सरकार उनके लिए स्पोकन इंग्लिश का कार्यक्रम लेकर आई है। हम उन्हें अच्छी अंग्रेजी बोलना सिखाएंगे और उनकी कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छी करेंगे। किशोरों से लेकर 35 वर्ष तक के युवाओं को इससे बहुत लाभ होगा। उनको नौकरी मिलने में भी सुविधा होगी और उनका पर्सनल डेवलपमेंट भी होगा। --- तीन से चार महीने का यह कोर्स होगा तीन से चार महीने का यह कोर्स होगा। यानी की लगभग 120 से 140 घंटे तक उसको कोर्स करना पड़ेगा। दिल्ली आंत्रप्रिन्योरशिप यूनिवर्सिटी स्पोकन इंग्लिश कोर्स को चलाएगी। जिन्होंने 8वीं की पढ़ाई पूरी कर ली है और उनकी कम्युनिकेशन स्किल कमजोर है। उनको नौकरी मिलने में दिक्कत हो रही है। ऐसे किशोरों और युवाओं को अंग्रेजी का बेसिक ज्ञान होना चाहिए। यानी कि आठवीं तक की कम से कम अंग्रेजी का बेसिक ज्ञान होना चाहिए। सरकार पहले साल फेज वन में ऐसे एक लाख पात्र किशोरों और युवाओं को इंग्लिश बोलने का कोर्स कराएगी। पहले फेज के तहत इंग्लिश स्पोकन कोर्स के लिए पूरी दिल्ली में 50 सेंटर खोले जाएंगे। इसके बाद सेंटर और भी बढ़ाए जाएंगे। ऐसे किशोर और युवा कई बार नौकरी कर रहे होते हैं। इनके लिए इवनिंग और वीकेंड कोर्स की सुविधाएं होंगी और वे इवनिंग या वीकेंड में कोर्स कर सकते हैं।
विदेशों से धन भेजने को सुगम बनाने के लिए कई देशों से बातचीतः RBI...
इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पॉक्सो कानून में यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव की सलाह...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां
‘इंडिया' गठबंधन, CBI जांच को लेकर केजरीवाल ने दिया PM मोदी को चैलेंज
पाकिस्तान : आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 52 लोगों की मौत, करीब 50...
मथुरा: पंजाब की युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी...
दिल्ली जूलरी शॉप में डकैतीः 18 किलो गोल्ड बरामद, दो लोग हिरासत में
उज्जैन में नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में ऑटो रिक्शा चालक...
DHL एक्सप्रेस पार्सल डिलीवरी की कीमतों में 6.9 फीसदी की करेगी बढ़ोतरी