Saturday, Jun 10, 2023
-->
government-will-run-small-size-low-floor-ac-electric-buses

दिल्ली की संकरी सड़कों पर 2080 मिनी लो फ्लोर एसी इलेक्ट्रिक बसें चलाएगी सरकार

  • Updated on 1/24/2023

 


-3,980 इलेक्ट्रिक बसों का टेंडर आवंटित

नई दिल्ली/ ताहिर सिद्दीकी। दिल्ली की संकरी सड़कों पर 9 मीटर वाली छोटी साइज की 2,080 लो फ्लोर एसी इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। कम चौड़ी सड़कों पर बड़ी बसों की जगह छोटी बसें चलाने से ट्रैफिक जाम कुछ कम करने में मदद मिलेगी। संकरी सड़कों पर बड़ी बसें चलने से अक्सर जाम की समस्या पैदा हो रही है। कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (सीईएसएल) ने दिल्ली सरकार के लिए 3,980 इलेक्ट्रिक बसें खरीदने का टेंडर आवंटित कर दिया है। जिसमें 1900 बसें 12 मीटर वाली लो फ्लोर एसी इलेक्ट्रिक बसें होंगी, जबकि 2,080 बसें 9 मीटर वाली छोटी साइज की लो फ्लोर एसी इलेक्ट्रिक बसें होंगी। सीईएसएल के सीईओ विशाल कपूर ने टेंडर आवंटित होने की पुष्टि की है।

सीईएसएल के एक अधिकारी ने बताया कि 12 मीटर वाली 1900 लो फ्लोर एसी इलेक्ट्रिक बसों को निजी कंपनी स्विच, ग्रीनसेल-पीएमआई व जेबीएम चलाएगी। जबकि 9 मीटर वाली छोटी साइज की 2,080 लो फ्लोर एसी इलेक्ट्रिक बसों को इंटैक्ट-पीएमआई व जेबीएम चलाएगी। दिल्ली सरकार 12 मीटर लम्बाई वाली बस को 62.7 रूपए प्रति किलोमीटर और 9 मीटर लम्बी बस को 56.87 रूपए प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान करेगी। दिल्ली के सार्वजनिक बस परिवहन सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए सरकार ने एक व्यापक योजना बनाई है। इसके तहत 2025 तक बसों की तादाद बढ़ाकर 10 हजार से ज्यादा करने के लक्ष्य रखा गया है। क्लस्टर स्कीम के तहत नई बसें लाने के साथ सरकार खुद भी परिवहन विभाग और डीटीसी के माध्यम से नई बसें ला रही है। डीटीसी और क्लस्टर स्कीम की बसों की संख्या को मिला लिया जाए, तो दिल्ली की सड़कों पर अभी कुल 7,379 बसें चल रही हैं। इनमें से भी ज्यादातर बसें पुरानी हो चुकी हैं, जिन्हें बदलकर उनकी जगह नई इलेक्ट्रिक बसें लाई जा रही हैं। इन सभी बसों के लिए बड़े पैमाने पर पार्किंग और चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर भी तैयार किया जा रहा है। 3,980 और इलेक्ट्रिक बसों के लिए 27 बस डिपो में चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा।

-----

अभी 300 लो फ्लोर एसी इलेक्ट्रिक बसें चल रहीं

दिल्ली में अभी 300 लो फ्लोर एसी इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं। वहीं, इस साल दिसम्बर तक 1500 और इलेक्ट्रिक बसें और उसके बाद दिसम्बर 2025 तक 6380 इलेक्ट्रिक बसें और लाने का लक्ष्य रखा गया है। अगर यह काम तय समय सीमा के अंदर हो जाता है, तो दिसम्बर 2025 तक दिल्ली की सड़कों पर कुल 10,480 हो जाएंगी और उनमें से 8,280 यानी करीब 80 फीसदी बसें इलेक्ट्रिक होंगी। ऐसे में इन बसों की चार्जिंग की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ही 56 डिपो तैयार किए जा रहे हैं। इस पर 1500 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

-------

ऐसे आएंगी इलेक्ट्रिक बसें

- 1500 लो फ्लोर एसी इलेक्ट्रिक बसों का टेंडर वर्ष 2022 में आवंटित, इस साल सभी बसें आ जाएंगी।

-3,980 लो फ्लोर एसी इलेक्ट्रिक बसों का टेंडर जनवरी 2023 में आवंटित, अगले 2 साल में आएंगी ये बसें।

-2400 लो फ्लोर एसी इलेक्ट्रिक बसों का टेंडर 5 जनवरी 2023 को जारी किया। 

 

 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.