Wednesday, Mar 29, 2023
-->
gray-line-metro-dwarka-to-najafgarh-will-be-start-from-october-4

4 अक्टूबर से चलेगी ग्रे-लाइन मेट्रो, द्वारका-नजफगढ़ का सफर होगा आसान

  • Updated on 10/1/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। नजफगढ़ (Najafgarh) के शहरी गांवों को मेट्रो (Metro) से जोडऩे वाली दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की करीब 4.2 किलोमीटर लंबी ग्रे-लाइन (Gray Line Metro) 4 अक्तूबर से चलेगी। इस कॉरिडोर में द्वारका (Dwarka), नंगली और नजफगढ़ तीन स्टेशन हैं जिसमें द्वारका स्टेशन पर ब्लू लाइन के लिए इंटरचेंज है। 

डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य एवं नागर विमानन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

एक सप्ताह के भीतर शुरू हो सकती है ग्रे लाइन मेट्रो, इस रूट के यात्रियों को मिलेगी राहत

शाम 5 बजे से आम लोगों के लिए होगी शुरू
डीएमआरसी प्रवक्ता ने बताया कि मेट्रो भवन में दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी। इसके बाद उसी दिन शाम 5 बजे से मेट्रो सेवा आम लोगों के लिए शुरू हो जाएगी। 

दिल्ली: अब मेट्रो स्मार्ट कार्ड से दे सकेंगे पार्किंग शुल्क, जानें कैसे होगा ये संभव

377 किलोमीटर का हो जाएगा दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क
इस खंड के खुलने के बाद दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क 377 किलोमीटर का हो जाएगा जिसमें 274 स्टेशन हैं। इनमें नोएडा-ग्रेटर नोएडा की एक्वा लाइन भी शामिल है। प्रवक्ता ने बताया कि ग्रे-लाइन 4.295 किलोमीटर लंबी है। इसमें से 2.57 किलोमीटर का हिस्सा जमीन से ऊपर है जबकि 1.5 किलोमीटर लाइन जमीन से नीचे है।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.