Saturday, Sep 30, 2023
-->
heavy-jam-due-to-repair-of-flyover-instructions-to-complete-the-work-within-a-month

फ्लाईओवर के मरम्मत से लग रहा भारी जाम, एक महीने के भीतर काम पूरा करने के निर्देश

  • Updated on 3/15/2023


-पीडब्ल्यूडी मंत्री फ्लाईओवर की मरम्मत कार्य के प्रगति की प्रतिदिन समीक्षा करेंगी

--अधिकारियों को रोजाना प्रोग्रेस रिपोर्ट उपलब्ध करवाने के दिए निर्देश

नई दिल्ली। चिराग दिल्ली फ्लाईओवर पर मरम्मत के कारण लग रहे भयंकर जाम ने दिल्ली सरकार की भी नींद उड़ा दी है। आनन-फानन में मंगलवार को लोक निर्माण (पीडब्ल्यूडी) मंत्री आतिशी ने विभाग के अधिकारियों की इसे लेकर बैठक ली और मरम्मत कार्य को शीघ्रता से पूरा किए जाने के लिए सख्त निर्देश दिए।

मंत्री ने कहा कि इस फ्लाईओवर से जाम को कम करने के वैकल्पिक तरीकों की पहचान करें और फ्लाईओवर की मरम्मत का कार्य एक महीने के भीतर हर हाल में पूरा करें। उन्होंने कहा कि वह प्रतिदिन स्वयं फ्लाईओवर की मरम्मत के कार्य की प्रगति की समीक्षा करेंगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उन्हें रोजाना रिपोर्ट उपलब्ध करवाई जाए।

दिल्ली सरकार का पीडब्ल्यूडी समय-समय पर जरुरत के अनुसार फ्लाईओवरों की मरम्मत का कार्य करता है।इसी दिशा में वर्तमान में चिराग दिल्ली फ्लाईओवर की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर फ्लाईओवर के एक हिस्से को बंद किया गया है। इस कारण उस पर ट्रैफिक का भार बढ़ गया है। पीडब्ल्यूडी के अनुसार मरम्मत का कार्य पूरा करने में 50 दिन का समय लगेगा। लेकिन पीडब्ल्यूडी मंत्री ने अधिकारीयों को निर्देश दिए हैं कि मरम्मत के काम को दोगुनी रफ़्तार से करते हुए उसे महीने भर के भीतर पूरा किया जाए। साथ ही, पीडब्ल्यूडी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस फ्लाईओवर से गुजरने वाले लोगों को वैकल्पिक रास्तों के विषय में बताया जाए ताकि लोगों को जाम से न जूझना पड़े।

------

चिराग दिल्ली फ्लाईओवर से गुजरने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक रूट

1.आईआईटी की तरफ से ग्रेटर कैलाश या नेहरू प्लेस जाने के लिए

-पंचशील फ्लाईओवर के नीचे से लेफ्ट टर्न लेकर अगस्त क्रांति मार्ग पर जाएं। रिंग रोड पर राइट टर्न लेने के बाद आगे मूलचंद से लाला लाजपत राय मार्ग होते हुए जीके या नेहरू प्लेस जाएं।

-आईआईटी फ्लाईओवर से अरविंदो मार्ग होते हुए एम्स जाएं। वहां से रिंग रोड के रास्ते मूलचंद पहुंचे और रेडलाइट से राइट टर्न लेकर लाला लाजपत राय मार्ग से होते हुए नेहरू प्लेस या ग्रेटर कैलाश की तरफ जा सकते हैं ।

2.नेहरू प्लेस से एम्स या डिफेंस कॉलोनी जाने के लिए

- नेहरू प्लेस से आईआईटी, एम्स, धौला कुआं या डिफेंस कालोनी जा रहे लोग नेहरू प्लेस फ्लाईओवर के नीचे से ही राइट टर्न लेकर लाला लाजपत राय मार्ग पर जाएं और वहां से मूलचंद होते हुए डिफेंस कालोनी पहुंचें।

-मूलचंद की रेडलाइट से लेफ्ट टर्न लेकर रिंग रोड के रास्ते एम्स और धौला कुआं की तरफ जाएं। एम्स से अरबिंदो मार्ग पर राइट टर्न लेकर हौज खास या आईआईटी की तरफ जा सकते हैं। 

 

 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.