Thursday, Jun 01, 2023
-->
heavy-jam-in-delhi-ncr-due-to-farmers-bharat-bandh-against-agricultural-laws

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के भारत बंद की वजह से दिल्ली-एनसीआर में भारी जाम

  • Updated on 9/27/2021

नई दिल्ली। टीम डिजिटल। दिल्ली-गुडगांव बॉर्डर पर कारों की लंबी कतारें सुबह से ही देखने को मिली, कई घंटों तक वाहन सड़क पर रेंगते नजर आए जबकि गाजीपुर बॉर्डर, केएमपी, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे को भी किसानों ने जाम कर दिया था, जिस वजह से दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद को जोडऩे वाले एनएच-9 और एनएच-24 पर भी भारी जाम की स्थिति रही। पुलिस ने ट्रैफिक को लेकर अलग-अलग एडवाइजरी भी जारी की थी, लेकिन हर जगह जाम के चलते पूरी ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो गई। हालांकि सुबह से लेकर शाम 8:00 बजे तक स्थानीय पुलिस और ट्रैफिक कर्मी सड़कों पर जाम खुलवाने के लिए जद्दोजहद करते हुए नजर आए। वहीं, किसानों के भारत बंद के दौरान दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर एक किसान की मौत हो गई है। हालांकि, दिल्ली पुलिस का कहना है कि किसान की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। 

ट्विट कर दी जानकारी...
बता दें पुलिस ने सुबह से ही ट््वीट कर लाल किले पर दोनों कैरिजवे छत्ता रेल और सुभाष मार्ग पर दोनों ओर से ट्रैफिक बंद करने की जानकारी दी। ट्रैफिक पुलिस ने टविट्र पर कहा कि प्रदर्शनकारियों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 24 और 9 को अवरुद्ध करने के कारण, सराय काले खां से आने वाले यात्री गाजियाबाद के लिए विकास मार्ग और डीएनडी के माध्यम से नोएडा की ओर जा सकते हैं जबकि गाजीपुर सीमा दोनों ओर से ट्रैफिक के लिए बंद है। उत्तर प्रदेश और दिल्ली के बीच आने-जाने के इच्छुक यात्रियों ने डीएनडी लाईवे, विकास मार्ग, सिग्नेचर ब्रिज और वजीराबाद रोड का इस्तेमाल किया। एनएच 24 और 9 पर ट्रैफिक महाराजपुर, अप्सरा और भोपुरा सीमाओं की ओर डायवर्ट किया गया।  

काङ्क्षलदी कुंज फ्लाईओवर और काङ्क्षलदी कुंज मेट्रो स्टेशन पर सुबह 9:00 बजे से ही हैवी रहा ट्रैफिक...
पुलिस के मुताबिक, काङ्क्षलदी कुंज फ्लाईओवर और काङ्क्षलदी कुंज मेट्रो स्टेशन पर सुबह 9:00 बजे से ही काफी ट्रैफिक रहा, जबकि डीएनडी लाईवे पर यह धीरे-धीरे आगे बढ़े। रजोकरी टोल प्लाजा पर भी भारी ट्रैफिक देखने को मिला क्योंकि स्थानीय पुलिस ने वाहनों के लिए पिकेट्स लगाए हुए थे।  दिल्ली कानून व्यवस्था को बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए थे गश्त बढ़ा दी गई थी जबकि दिल्ली में एंट्री करने वाले रास्तों पर बेरिकड्स लगाए गए थे। विशेष रूप से सीमा से लगे इलाकों में चौकियों पर अतिरिक्त कर्मियों को तैनात किया गया और राजधानी में एंट्री करने वाले प्रत्येक वाहन की पूरी चेकिंग की गई। 

ये इलाके रहे सबसे ज्यादा प्रभावित...
सोमवार सुबह से ही दिल्ली-गुडग़ांव बॉर्डर पर कारों का लंबा रेला रेंगता नजर आया। क्योंकि किसानों ने कुंडली मानेसर एक्सप्रेसवे को बाधित कर दिया था। गाजीपुर बॉर्डर पर भी ट्रैफिक बंद होने से नोएडा गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले लोग परेशान रहे। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे को भी किसानों ने जाम कर दिया। एनएच-9 और एनएच-24 पर भी भीषण जाम लग गया। नोएडा के डीएनडी और गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर भीषण जाम लग गया। जाम के कारण लोग शाम 8:00 बजे तक बेहाल रहे। इस दौरान कई किलोमीटर तक वाहनों की कतार लगी रही। किसानों ने उत्तर प्रदेश को दिल्ली से जोडऩे वाले यूपी-गाजीपुर बॉर्डर पर नेशनल हाईवे-9 और नेशनल हाईवे-24 पर कब्जा कर लिया। 

कई जगहों पर धीमा रहा ट्रैफिक...
किसान आंदोलन में हिस्सा ले रहे 40 किसान संगठनों के संयुक्त किसान मोर्चा की अपील के बाद इसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए। बंद के चलते नोएडा और दिल्ली को जोडऩे वाले डीएनडी पर भीषण जाम लगने की वजह से वाहनों की कई किलोमीटर लंबी लाइन लग गई।  दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर भी लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा। हालात बेहद खराब थे। इसके अलावा अक्षरधाम, नोएडा लिंक रोड, गाजीपुर रोड, जीटी रोड, वजीराबाद रोड, एनएच-1 और दिल्ली-गुडग़ांव एक्सप्रेस वे पर ट्रैफिक भी ट्रैफिक काफी धीमे चल रहा था।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.