Saturday, Sep 23, 2023
-->
if arrests are not made till june 9, chaupals will be organized in the villages of delhi

नौ जून तक न हुई गिरफ्तारी तो पहलवानों के समर्थन में दिल्ली के गांवों में आयेाजित होंगी चौपाल

  • Updated on 6/4/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पहलवानों का यौन शौषण और उत्पीडऩ के विरुद्ध आरोपी सांसद बृजभूषण शरण के खिलाफ  दिल्ली देहात में बड़े स्तर पर चौपाल का आयोजन किया जाएगा। कांग्रेस के पूर्व विधायक, स्टीयरिंग कमेटी सदस्य देवेंद्र यादव ने आज कुतुबगढ़ गांव में चौपाल आयोजित कर देश के पहलवानों के लिए समर्थन मांगते हुए कहा आंदोलन को दिल्ली देहात के 360 गांवों तक ले जाएंगे। 
        उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि इन पंचायतों में दिल्ली के पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ नेतागण समय समय पर विभिन्न गांवों में सम्मिलित होंगे। पहलवानों कों समर्थन देने के लिए पूरी दिल्ली देहात में व्यापक स्तर पर चौपाल आयोजित करेंगे। उन्होने कहा कि पहलवान बेटियों के साथ साथ अन्य खिलाडिय़ों के साथ अन्याय और अत्याचार हो रहा है, जो कि निंदनीय,  दुर्भाग्यपूर्ण है। पहलवान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार अहंकार वश उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है। 
        चौपाल में निर्णय लिया कि 9 जून तक आरोपी सांसद बृजभूषण को जेल में बंद किया जाए और पहलवानों पर लगे केस तुरंत वापिस लिए जाएं। अगर 9 जून तक खिलाडिय़ों को इंसाफ नहीं मिला तो अगली चौपाल नरेला, मुंडका, नजफगढ़, पालम, महिपालपुर, घोंडा और महरौली में आयोजित की जाएंगी। चौपाल में कई पूर्व मंत्री, विधायक, गांवों के प्रधान मौजूद थे। 
      आज चौपाल में पूर्व मंत्री मंगत राम सिंघल, पूर्व विधायक भीष्म शर्मा, सुरेंद्र कुमार, कुंवर करन सिंह, सुमेश शौकीन, जय किशन, जसवंत राणा, पार्षद मनदीप सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता चतर सिंह, पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विकास छिकारा, दिल्ली अध्यक्ष कुणाल सेहरावत, महिला कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका सिंह, राष्ट्रीय किसान मोर्चा संयोजक युद्धवीर सिंह, प्रधान बलजीत सिंह, पूर्व डिप्टी मेयर प्रवीण राणा, बॉबी चौहान, महाचौपाल की अध्यक्षता ईश्वर प्रधान ने की। महा चौपाल का संचालन रिठाला विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी इंद्रजीत सिंह ने किया। 
 

comments

.
.
.
.
.