Sunday, May 28, 2023
-->
if-the-states-want-then-ayurvedic-medicine-for-diabetes-will-reach-the-people

राज्यों ने चाहा तो लोगों तक पहुचेगी मधुमेह की आयुर्वेदिक दवा

  • Updated on 11/30/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। वैज्ञानिक एवं औद्यौगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) द्वारा वैज्ञानिक अध्ययनों के बाद निर्मित मधुमेह की आयुर्वेदिक औषधि अपने-अपने राज्यों में मुहैया कराने की जि़म्मेदारी राज्य सरकारों की है। सिविक एजेंसी या अन्य विभाग भी अपने स्तर पर इस मधुमेह रोधी दवा को प्राप्त कर सकते हैं। केंद्रीय आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल के मुताबिक सीएसआईआर द्वारा विकसित मधुमेह रोधी दवा बीजीआर-34 मरीजों के लिए साल 2015 से देश भर में उपलब्ध है। सरकारी अस्पताल, औषधालय इत्यादि में इसकी उपलब्धता सुनिश्चित की जा सकती है ।

अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं सोमवार को भी रही प्रभावित

सीएसआईआर ने बनाई है आयुर्वेदिक औषधि
केंद्रीय आयुष मंत्री के मुताबिक यह दवा सीएसआईआर की लखनऊ स्थित दो प्रयोगशालाओं राष्ट्रीय बनस्पति अनुसंधान संस्थान (एनबीआरआई) और केंद्रीय औषधीय एवं सुगंधित पौंध संस्थान (सीमैप) द्वारा गहन वैज्ञानिक अध्ययनों के बाद विकसित की गई है। अस्पतालों के अलावा ईएसआईसी, सीजीएचएस, नगर पालिकाओं, एमसीडी, एनडीएमसी आदि संस्थाओं में दवा की उपलब्धता खरीद एजेंसियों के अधिकार क्षेत्र में आता है। मानकीकरण, सत्यापन, सुरक्षा और हर्बल घटकों का अनुकूलन इत्यादि बिंदुओं पर जांच के बाद ही यह दवा मधुमेह रोगियों के लिए उपलब्ध कराई जा रही है।

यूजीसी चेयरमैन से ईशान उदय छात्रवृत्ति की समय सीमा बढ़ाने को लगाई गुहार

औषधि में रक्त में शर्करा नियंत्रित करने के अलावा एंटी आक्सीडेंट की प्रचुर मात्रा भी
वैज्ञानिकों के मुताबिक इस औषधि में रक्त में शर्करा को नियंत्रित करने के अलावा एंटी आक्सीडेंट की प्रचुर मात्रा भी है। एनबीआरआई के पूर्व वैज्ञानिक डॉ. एकेएस रावत के मुताबिक बीजीआर-34 में दारुहरिद्रा, गिलोय, विजयसार, गुड़मार, मजीठ व मैथिका जैसे हर्बल का मिश्रण है। जो रक्त में ग्लूकोज के स्तर को नियंत्रित्र रखने के साथ ही, एंटी आक्सीडेंट की मात्रा भी बढ़ाते हैं। इसके अलावा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के विशेषज्ञों ने भी एक अध्ययन के जरिए पुष्टि कर चुके हैं कि बीजीआर-34 के साथ एलोपैथी दवा का भीसेवन किया जा सकताहै। इससे मधुमेह रोगियों में काफी तेजी से असर देखने को मिलता है।
--------
    

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.