Friday, Mar 31, 2023
-->
if-there-were-no-cng-trucks-keeping-the-rules-in-mind-bs-4-was-added-to-the-tender-rs-bidhuri

सीएनजी ट्रक नहीं थे तो नियमों को ताक पर रख कर टेंडर में जुड़वा दिया बीएस-4: रामवीर सिंह बिधूड़ी 

  • Updated on 12/22/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार द्वारा राशन सप्लाई में किए गए घोटाले के कारण दिल्ली के 72 लाख 78 हजार कार्ड धारकों को दो महीने से राशन नहीं मिल पा रहा है। 
    उन्होने कहा, दिल्ली स्टेट सिविल सप्लाई कार्पोरेशन लिमिटेड की ओर से जनवरी 2020 में राशन की दुकानों तक राशन पहुंचाने के लिए ट्रांसपोर्टर से टेंडर्स आमंत्रित किए गए जिसमें 16 ट्रांसपोर्टर्स को टेंडर्स देने थे लेकिन 15 को दिए। क्योंकि उसके पास शर्तों के अनुसार सीएनजी ट्रक नहीं थे। इस पर कंपनी दिल्ली हाई कोर्ट में चली गई। कोर्ट में इसके केस की पैरवी आप विधायक सोमनाथ भारती ने की। 
          रामवीर बिधूड़ी ने कहा, कोर्ट ने सीएनजी ट्रक न होने के कारण मामले में कोई राहत नहीं दी। इसके बावजूद यह कंपनी फिर भी आज तक काम कर रही है। उन्होने बताया जुलाई 2022 में दुबारा टेंडर निकाले और उसमें टेंडर शर्तों में डीजल ट्रकों की एंट्री के इरादे से उसमें सीएनजी के साथ साथ बीएस-4 ट्रक भी लिख दिया गया। इससे साफ है कि डीजल के ट्रक रखने वाले ट्रांसपोर्टर भी इस टेंडर में शामिल हो जाएंगे और यह सिर्फ एक कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया है। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.