Monday, Dec 04, 2023
-->
if we envision ramrajya, education and health services

रामराज्य की परिकल्पना करें तो सबके लिए शिक्षा-स्वास्थ्य सेवाएं अच्छी और फ्री होनी चाहिए: केजरीवाल

  • Updated on 9/24/2023

-कहा, दिल्ली सरकार के अस्पतालों में 16,000 और बिस्तर उपलब्ध कराए जाएंगे

-मुख्यमंत्री ने अरुणा आसफ अली अस्पताल में नए ओपीडी ब्लॉक का किया उदघाटन 

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि अगर हम रामराज्य की परिकल्पना करें तो उसमें सबके लिए शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं अच्छी व फ्री होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि हमारी सरकार इस दिशा में काम करने की कोशिश कर रही है। चाहे कोई अमीर हो या गरीब हो, सबको एक जैसा अच्छा इलाज मिलना चाहिए और एक जैसी अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए। केजरीवाल ने सिविल लाइंस स्थित अरुणा आसफ अली अस्पताल में 22.8 करोड़ की लागत से नव निर्मित ओपीडी ब्लॉक का उद्घाटन किया। इस ब्लॉक में 25 परामर्श कक्ष हैं। इस अस्पताल में अभी रोजाना करीब 1 हजार मरीज आ रहे थे, अब इनकी संख्या दो-तीन गुना तक बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों में अभी करीब 10,000 बिस्तर हैं। 11 नए अस्पताल बनाए जा रहे हैं और पुराने अस्पतालों में बुनियादी ढांचे को उन्नत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में 16,000 और बिस्तर उपलब्ध कराए जाएंगे।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के हेल्थ सिस्टम को डब्ल्यूएचओ द्वारा तय अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरुप बनाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है। इसके लिए स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार मजबूत कर रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्राइवेट, केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों को मिलाकर बेड के मामले में डब्ल्यूएचओ के मानकों को भी पार कर जाएंगे और दिल्ली के अंदर अंतर्राष्ट्रीय मानकों के हिसाब से स्वास्थ्य सेवाएं हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने सरकारी अस्पतालों की गुणवत्ता में सुधार करने के साथ सभी स्वास्थ्य सुविधाएं फ्री कर दी है। केजरीवाल ने कहा कि विभिन्न अस्पतालों में 16 हजार नए बेड बनने के बाद दिल्ली में पर्याप्त स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर हो जाएगा। फिर हमें इसके प्रबंधन पर ध्यान देना पड़ेगा, ताकि इसे पूरी तरह से कुशल बनाया जा सके और सभी मशीनें, डॉक्टरों और सुविधाओं का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल हो सके।

-------

इन अस्पतालों में तैयार हो रहे 16,000 नए बेड

 

- सिरसपुर (1164 बेड)

 

-ज्वालापुरी (691 बेड)

 

- मादीपुर (691 बेड)

 

-हस्तसाल (691 बेड)

 

- शालीमार बाग (1430 बेड)

 

- सुल्तानपुरी (525 बेड)

 

- चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय एनेक्सी (610 बेड)

 

- जीटीबी अस्पताल एनेक्सी (1912 बेड)

 

- सरिता विहार (336 बेड)

 

- गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल एनेक्सी (1565 बेड)

 

- किराड़ी (485 बेड)

 

- न्यू ब्लॉक लोक नायक अस्पताल (1570 बेड)

 

- सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल, नरेला (773 बेड)

 

- बाबा साहब अंबेडकर अस्पताल, रोहिणी (1063 बेड)

 

- गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल (572 बेड)

 

- लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल (460 बेड)

 

- संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल, मंगोलपुरी (672 बेड)

 

- आचार्य श्री भिक्षु सरकार. अस्पताल, मोती नगर (370 बेड)

 

- राव तुला राम मेमोरियल अस्पताल, जाफरपुर, नजफगढ़ (370 बेड)

 

- दादा देव मातृत्व एवं शिशु अस्पताल, डाबरी (281 बेड)

 

- कैजुअल्टी ब्लॉक, लोक नायक अस्पताल (384 बेड)

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.