नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली परिवहन निगम के पेंशन धारियों को समय पर पेंशन और कार्यरत ड्राइवरों, कंडक्टरों, मार्शलों को वेतन देने का मामला आज विधानसभा में उठाया गया। शून्यकाल के दौरान भाजपा विधायक दल के नेता विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि सरकार सभी अनुबंध पर काम कर रहे और अनुकंपा के लिए योग्य कर्मियों को नियमित करे। स्पीकर ने रामनिवास गोयल ने बजट लीक किए जाने के भाजपा के आरोपों पर व्यवस्था देते हुए कहा कि बजट की जानकारी देना विशेषाधिकार हनन का मामला नहीं है। भाजपा विधायक अजय महावर सहित भाजपा के कई विधायकों ने इस पर शिकायत दर्ज करवाई थी। शून्यकाल के दौरान आम आदमी पार्टी विधायक सोमदत्त ने डूसिब में अधिकारियों की कमी के चलते कामकाज प्रभावित होने का मुद्दा रखा। विधायक हाजी यूनुस ने अपने क्षेत्र में अवैध कारोबारियों और भूमाफिया को लेकर सवाल खड़े किए। भाजपा विधायक अनिल बाजपेई ने एक बार फिर एसडीएम कार्यालय को गांधीनगर में स्थानांतरित करने का मुद्दा उठाया अनिल बाजपेई ने कहा कि मैं इस मामले को कई बार उठा चुका हूं और यह एक नहीं कई विधानसभा क्षेत्रों से जुड़ा हुआ मामला है। भाजपा विधायक ओमप्रकाश शर्मा ने विश्वास नगर विधानसभा में एक भी सीसीटीवी कैमरा लगाने को पूरी विधानसभा के साथ भेदभाव बताया। वहीं आम आदमी पार्टी विधायक अजय दत्त ने अंबेडकरनगर में बंजारा कैंप की झुग्गियां तोड़े जाने का मुद्दा उठाते हुए मेट्रो से मुआवजा मांगा और कहा कि जिनके घर के उठे हैं उन्हें फ्लैट दें जिनकी दुकानें टूटी हैं उन्हें दुकानें बतौर मुआवजा दी जाए। विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने करावल नगर विधानसभा के भजनपुरा से सैतपुर सड़क पर बनी मजार का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सड़क पर अवैध कब्जे हैं इन सड़कों को अवैध कब्जों से मुक्त करवाया जाए। किराड़ी विधानसभा क्षेत्र से विधायक ऋतुराज ने इलाके में जलभराव का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आप बरसात में 70 कालोनिया ऐसी हैं जहां पूरी तरह से जलमग्न हो जाती हैं इसलिए यहां यदि एक नाला बन जाए तो यह समस्या खत्म हो जाएगी। भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता आज दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के बाद सदन में आए। आम आदमी पार्टी के दिल्ली छावनी से विधायक वीरेंद्र कादयान ने रिंग रोड पर फ्लाईओवर के नीचे अवैध पार्किंग बंद करवाने, हवाई अड्डे की तरफ जाने वाली सड़क पर लगे यूनीपोल खत्म करवाने की मांग की। आप विधायक अखिलेश पति ने मेट्रो स्टेशन का नाम नानक प्याऊ साहिब गुरुद्वारा डेरावाल नगर करने व अशोक विहार मेट्रो स्टेशन का नाम भी गुजरांवाला टाउन करने का आग्रह किया। आप विधायक जरनैल सिंह व प्रहलाद सिंह साहनी ने भी समर्थन किया। पवन शर्मा ने आदर्श नगर के मजलिस पार्क की गलियों में पानी भर जाने का मुद्दा उठाया और समाधान का आग्रह किया। बवाना विधानसभा के विधायक जय भगवान ने घर के बाहर अवैध रैंप, सीढ़ीयां बनाने से सड़क निर्माण में होने वाली परेशानी का जिक्र किया और कहा सड़क पर ये न बनें ऐसे कानून बनने चाहिए। लोक निर्माण विभाग की सड़कों पर जो हाई टेंशन वायर हटाने, दुकानदारों द्वारा सड़क पर सामान रखने से यातायात बाधित होने का मुद्दा उठाया। महरौली विधायक नरेश यादव ने महरौली में तोडफ़ोड़ के बाद दहशत का उल्लेख किया और कहा उन्हें आधारभूत सुविधाएं दी जाएं। पालम से विधायक भावना गौड़ ने इलाके के साथ नगर वार्ड में ग्राम सभा की जमीन पर अवैध निर्माण का मुद्दा उठाया। इसके अलावा कई अन्य विधायकों ने भी अपने अपने इलाकों के मामले उठाए।
जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा तत्काल बहाल हो, तुरंत चुनाव...
पुष्पा भारती को ‘यादें, यादें और यादें' संस्मरण के लिए व्यास सम्मान...
धीरज साहू के ठिकानों पर रेड जारी, नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
कोर्ट ने ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट पेश करने को ASI को एक सप्ताह का और...
उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री
महबूबा ने अनुच्छेद 370 पर न्यायालय के फैसले को मौत की सजा बताया, उमर...
कोर्ट ने ज्ञानवापी सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश करने के लिए भारतीय पुरातत्व...
‘अमृत काल' में देश लंबी छलांग लगाने को तैयार: PM मोदी
अनुच्छेद 370 मामला: PM मोदी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक...
राज्य का दर्जा से चुनाव कराने तक... पढ़ें आर्टिकल 370 पर SC की 10 अहम...