Sunday, Jun 04, 2023
-->
Illegal street vendors frozen in Anand Vihar, pedestrians are facing trouble

आनंद विहार में जमे हुए अवैध रेहड़ी पटरीवाले, पैदल चलने वालों को हो रही परेशानी

  • Updated on 3/18/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  आनंद विहार बस अड्डा और रेलवे स्टेशन पर अवैध दुकानदारों का जमावड़ा किसी से छिपा नहीं है। फुटओवर ब्रिज से लेकर आसपास कई जगह अवैध कब्जे करवाना और उनसे अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ शिकायतों के बावजूद कार्रवाई न होने का मामला सामने आया है। 
     हाकर्स फेडरेशन के अनिल बख्शी ने बताया कि जनता की असुविधा को देखते हुए हम खुद इस तरह की पटरी के खिलाफ हैं और इस बाबत उपराज्यपाल कार्यालय में भी 21 फरवरी 2023 को शिकायत पर दी है लेकिन कार्रवाई की प्रतीक्षा हो रही है। अब तो कोई अगर चलते हुए इन दुकानदारों से कुछ कहे तो जान से मारने तक की धमकी देते हैं। 
      उन्होने कहा कि कार्रवाई करने वाले खुद ही इस गठजोड़ में शामिल हैं इसीलिए जनता की समस्या पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। बता दें कि यहां फुट ओवर ब्रिज व बस अड्डे के सामने, रेलवे स्टेशन के रास्ते में ऐसे तमाम रेहड़ी पटरी वाले अवैध रूप से जमे हुए हैं। 

comments

.
.
.
.
.