नई दिल्ली/ब्यूरो। दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी कक्षाओं के ईडब्लूएस कोटा (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) की 31 हजार सीटों के लिए 1,13,991 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जबकि पिछली बार 29 हजार सीटों के लिए 70 हजार आवेदन आए थे।
नर्सरी एडमिशन: दिल्ली HC के फैसले के बाद सुप्रीम कोर्ट जाएगी AAP सरकार
इस तरह इसबार जहां दो हजार सीटें बढ़ी हैं, तो वहीं आवेदन करने वालों की संख्या 20 हजार से ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे में ड्रॉ के बाद आवेदन करने वाले 82,991 अभिभावकों को दाखिला नहीं होने के कारण निराशा ही हाथ लगेगी।
दिल्ली सरकार में एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, इस बार ईडब्ल्यूएस कोटे में आवेदन सभी स्कूलों के लिए आए हैं, लेकिन 40-50 ऐसे स्कूल हैं जिनके लिए 1000-1000 आवेदन आए हैं। शिक्षा निदेशालय द्वारा मान्यता प्राप्त कुल 1500 स्कूलों में ईडब्ल्यूएस कोटे की सीटों के लिए केंद्रीकृत ऑनलाइन व्यवस्था की गई थी। पिछले साल की अपेक्षा ईडब्ल्यूएस सीटों की संख्या में 2000 का इजाफा हुआ है।
अधिकारी के मुताबिक, एक से अधिक सीटों पर एक ही बच्चे के दावेदार होने की स्थिति में डुप्लीकेशन को रोकने के लिए इस बार आधार संख्या अनिवार्य कर दिया गया। मालूम हो, पिछले साल ईडब्ल्यूएस कोटे की सीटें बड़ी संख्या में खाली रह गई थी। साल 2016 में इस कोटे की 29 हजार सीटों के लिए 70 हजार आवेदन आए थे। जबकि इस बार ईडब्ल्यूएस की दो हजार सीटें बढ़ गई है और इन पर दाखिले के लिए बंपर आवेदन हुआ है।
नर्सरी एडमिशन: घर से स्कूल की दूरी का मानदंड नया नहींं
ईडब्ल्यूएस में दाखिले के लिए एक लाख तेरह हजार 991 आवेदन आए हैं। सीटों में जहां दो हजार का इजाफा हुआ है, वहीं आवेदन करने वालों में 43,991 का इजाफा हुआ है। वहीं 1,13,991 आवेदकों में से 31 हजार को ही दाखिला मिलेगा। ऐसे में 82,991 को दाखिला नहीं मिल पाएगा।
उच्चतम न्यायालय ने सपा नेता आजम खान को दी अंतरिम जमानत
दिल्ली दंगे 2020: हाई कोर्ट ने उमर खालिद की जमानत याचिका अन्य पीठ को...
LPG के दाम 3.50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़े, 1000 रुपये से ज्यादा का हुआ...
ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण देने की मांग को लेकर ‘‘ प्रदेश बंद ’’,...
नवजोत सिंह सिद्धू को SC से बड़ा झटका, रोडरेज के केस में 1 साल की कैद
तजिंदर बग्गा ने BJP सांसद सुब्रमण्यम स्वामी को बताया देशद्रोही, किया...
कांग्रेस को 'गुड बाय' कहने वाले सुनील जाखड़ ने ज्वाइन की BJP, जेपी...
'राज ठाकरे को हाथ लगाया तो पूरा महाराष्ट्र जलेगा'- MNS ने लगाए...
51 साल बाद फिर गूंजेगा 'बाबूमोशाय', राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन की...
ज्ञानवापी केस में सुप्रीम कोर्ट ने टाली सुनवाई, वाराणसी कोर्ट की...