Saturday, Sep 23, 2023
-->
inauguration-of-new-building-in-rithala-minister-said-better-than-private-schools-world-class

रिठाला में नई बिल्डिंग का उद्घाटन, शिक्षा मंत्री ने बताया, प्राइवेट स्कूलों से भी शानदार, विश्वस्तरी

  • Updated on 5/29/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली को मिली एक और विश्वस्तरीय स्कूल बिल्डिंग, शिक्षा मंत्री ने उद्घाटन कर कहा, रिठाला का यह स्कूल देशभर के प्राइवेट स्कूलों से भी शानदार है। शिक्षा मंत्री आतिशी ने राणा प्रताप राजकीय सर्वोदय कन्या, बाल विद्यालय की नई स्कूल बिल्डिंग को आज समर्पित किया और कहा, अरविन्द केजरीवाल सरकार की नई स्कूल बिल्डिंग हर तबके के बच्चों को बड़े सपने देखने की ताक़त देगी। 
        आतिशी ने कहा कि  देश के सबसे शानदार प्राइवेट स्कूलों को मात देगी और विश्वस्तरीय शिक्षा के जरिये, भारत को नम्बर-एक बनाने के मिशन को सफल बनाएगी। उन्होने कहा, ये स्कूल सिर्फ एक ईमारत नहीं है, शिक्षा का वो मंदिर है जो हजारों परिवारों को बेहतर भविष्य की उम्मीद देगा। 
क्योंकि जब मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल कहते थे सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों से शानदार बनाने की बात करते तो लोग हंसते थे और पूछते थे कि क्या ये सपना सच होगा। ये शानदार स्कूल उस सपने को हकीकत में बदलने की कहानी बयां करता है। 
      शिक्षा मंत्री ने कहा, मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और दिल्ली शिक्षा क्रांति के जनक मनीष सिसोदिया ने सरकारी स्कूलों के प्रति अभिभावकों का नजरिया बदला है। भारत को दुनिया का नंबर-1 देश तभी बन पायेगा जब देश के हर बच्चे को बेहतरीन शिक्षा पाने का अवसर मिल पायेगा। दिल्ली की शिक्षा क्रांति इस दिशा में अहम कदम है। रिठाला विधायक महेंद्र गोयल ने इस मौके पर कहा, एक समय ये स्कूल क्षेत्र का सबसे जर्जर थे, तब मनीष सिसोदिया ने कहा था बहुत जल्द ये स्कूल प्राइवेट स्कूल से भी शानदार बनेगा, आज वह मौका आ गया है। इस नई बिल्डिंग में 2 शिफ्ट में 5500 से ज़्यादा बच्चे पढ़ सकेंगे। 


नए स्कूल बिल्डिंग की विशेषताएं
-50 क्लासरूम 
-10 लैब्स, 2 लाइब्रेरी, ऑफिस और स्टाफ  रूम, एक्टिविटी रूम, लिफ्ट 
-250 लोगों की क्षमता वाला वातानुकूलित मल्टी पर्पस हॉल 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.