Saturday, Jun 03, 2023
-->
inauguration-of-ultramodern-library-with-a-capacity-of-over-6000-books-at-delhi-metro

दिल्ली मेट्रो रेल अकादमी में छह हजार से अधिक पुस्तकों की क्षमता वाली अल्ट्रामॉडर्न लाइब्रेरी का उद्घ

  • Updated on 8/18/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली मेट्रो रेल अकादमी मेट्रो के प्रबंध निदेशक विकास कुमार ने विश्व स्तरीय प्रशिक्षण सुविधाओं को शुरू करने और अपनाने के क्रम में एक अत्याधुनिक टेलीप्रेजेंस रूम और एक संशोधित अल्ट्रा मॉडर्न लाइब्रेरी का उद्घाटन वीरवार को किया। इसके साथ ही उन्होने अन्य उन्नत सुविधाओं जैसे व्यायामशाला, सम्मेलन कक्ष, ध्यान कक्ष, उन्नत और प्रबंधन कार्यक्रम कक्ष, सिगनलिंग और दूरसंचार प्रदर्शन कक्ष, संचालन प्रदर्शन कक्ष आदि का दौरा भी किया। 
      बता दें कि मेट्रो अकादमी में अब सिमुलेटर के साथ परियोजना, परिचालन और प्रबंधन में काम कर रहे एमआरटीएस के लगभग सभी डोमेन के लिए कंप्यूटर आधारित प्रशिक्षण मॉड्यूल और प्रदर्शन क्षमताएं उपलब्ध हैं। यह नया टेलीप्रेजेंस रूममल्टी स्क्रीन व्यू के साथ डेडिकेटेड हाई एंड वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा, हाई डेफिनिशन कैमरों सहित फेस टू फेस इंटरफेस और ध्वनि व्यवस्था युक्त कई माइक्रोफोन सेट अप से सुसज्जित है। 
     पुस्तकों और अभिलेखों के कुशल प्रबंधन के लिए डीएमआरए में मौजूदा पुस्तकालय को कियोस्क और रेडियो फ्रीक्वेंसी आइ डेंटिफिकेशन बेस्ड ;लाइब्रेरी मैनेजमेंट सिस्टम के साथ अपग्रेड किया है। अभी पुस्तकालय में लगभग छह हजार पुस्तकें, 1000 जर्नल और मैनुअल हैं जिनमें डीएमआरसी परिवार के 3000 से अधिक पुस्तकालय सदस्य हैं। डीएमआरए ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 2 लाख से अधिक ई-पुस्तकों वाली ई-लाइब्रेरी सुविधा को भी सब्सक्राइब किया है। इस मौके पर विकास कुमार ने कहा कि इस नई सुविधा के साथ, दिल्ली मेट्रो रेल अकादमी मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम में प्रशिक्षण की गुणवत्ता में और वृद्धि करेगी। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.