Thursday, Jun 01, 2023
-->
Information on biodiversity conservation given to the students in the zoo

चिडिय़ाघर में छात्रों को दी गई जैव विविधता सरंक्षण पर जानकारी

  • Updated on 8/20/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत दिल्ली चिडिय़ाघर में प्रतिदिन विभिन्न नई-नई गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसकी क्रम में अमृत महोत्सव के तहत छठे दिन चिडिय़ाघर में जैव विविधता संरक्षण पर चर्चा का आयोजन किया गया। दिल्ली चिडिय़ाघर के एजुकेशन सेंटर में आयोजित इस चर्चा में लाजपत नगर,को.एड सीनियर सैकेंडरी स्कूल के छात्र इसमें शामिल हुए। चर्चा में वैज्ञानिक डॉ.सीआर मंगेश भी मौजूद रहे। चर्चा का उद्देश्य छात्रों को प्रकृति को देखने के लिए उन्हें एक दुष्टि प्रदान करना था, ताकि वे अपने परिवेश के मूल्य को पहचान सकें। चर्चा बाद छात्रों को गाइडेट ट्रिप पर ले जाया गया। ट्रिप के दौरान छात्रों को चिडिय़ाघर के सभी वन्यजीवों के दीदार कराते हुए उनके विषय में जानकारी दी गई।

 

comments

.
.
.
.
.