Friday, Sep 29, 2023
-->
Is anyone''s name put in the chargesheet by mistake: Arvind Kejriwal

क्या गलती से  भी किसी का नाम चार्जशीट में डाला जाता है: अरविंद केजरीवाल

  • Updated on 5/3/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। संजय सिंह का नाम ईडी की चार्जशीट में डाले जाने के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सवाल किया कि क्या गलती से भी किसी का नाम चार्जशीट में डाला जाता है? उन्होने दो टूक कहा कि इससे साफ है कि पूरा केस फर्जी है। 
      अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, केवल गंदी राजनीति के तहत देश की सबसे ईमानदार और तेजी से बढऩे वाली पार्टी को बदनाम करने व उसे रोकने के लिए प्रधानमंत्री ऐसा कर रहे हैं। 
आप सांसद संजय सिंह ने भी ट्वीट किया कि मोदी के इशारे पर नाचने वाली ईडी ने इतिहास में पहली बार अपनी गलती मानी। मोदी जी, अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी कि छवि खराब करना चाहते है। लाख कोशिश करलो सफल नही हो पाओगे क्योंकि ईडी की जांच मोदी की साजिश है।
     जबकि आप के प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने भी प्रतिक्रिया दी और कहा, चार्जशीट में संजय सिंह का नाम गलती से डालना ईडी, सीबीआई की कार्यशैली पर एक बड़ा प्रश्नचिन्ह है। इससे यह साफ होता है कि ये पूरा केस फर्जी है। यह आम आदमी पार्टी को बदनाम करने की साजिश है।
      पार्टी के एक नेता ने भी कहा कि देश के सामने केंद्र सरकार और ईडी एक्सपोज हो गई, एक फर्जी घोटाले की चार्जशीट में संजय सिंह का नाम डालने पर ईडी ने माफी मांगी है। देश के इतिहास में पहली बार हुआ, ईडी ने कोर्ट में आवेदन देकर माफी मांगी है कि गलती से चार्जशीट में सांसद संजय सिंह का नाम आ गया। 
 

comments

.
.
.
.
.