Saturday, Jun 03, 2023
-->
Jamia will organize a five-day covid vaccination camp from August 2

जामिया दो अगस्त से पांच दिवसीय कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन करेगा

  • Updated on 8/1/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के तौर पर मंगलवार से 18 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों के लिये पांच दिन के कोविड टीकाकरण शिविर की शुरूआत करेगा । विश्वविद्यालय ने इसकी जानकारी दी।  विश्वविद्यालय ने यहां बयान जारी कर बताया, ‘‘जामिया मिलिया इस्लामिया ‘मिशन मोड’ के तहत विश्वविद्यालय के डॉ एम ए अंसारी स्वास्थ्य केंद्र द्वारा दो से छह अगस्त तक 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के वयस्कों के लिए ‘कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है। इसमें नि:शुल्क टीकाकरण के लिए पंजीकरण शुरू हो चुका है। इसमें कहा गया है कि जामिया की कुलपति प्रो. नजमा अख्तर दो अगस्त को अंसारी स्वास्थ्य केंद्र में इस शिविर और कुछ नई सुविधाओं का उद्घाटन करेंगी।   इसमें कहा गया है कि विश्वविद्यालय ने जीएनसीटी दिल्ली के सहयोग से एक नियमित टीकाकरण केंद्र शुरू किया है, जहां केंद्र सरकार के सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम (यूआईपी) के अनुसार हर बृहस्पिवार को छोटे बच्चों को टीके लगाए जाएंगे। इसमें कहा गया है कि कुलपति, मैक्स हेल्थ केयर के हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. आरिफ मुस्तकीम के सहयोग से एक माइक्रोबायोलॉजी प्रयोगशाला, मुफ्त काॢडयोलॉजी ओपीडी और अंसारी स्वास्थ्य केंद्र में एक मुफ्त ऑर्थोपेडिक्स ओपीडी का भी उद्घाटन करेंगी। इसके अनुसार, अंसारी स्वास्थ्य केंद्र आठ से 10 अगस्त तक फिजियोथेरेपी छात्रों के लिए तीन दिवसीय बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) व्यावहारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम भी शुरू कर रहा है।     

 

comments

.
.
.
.
.