Friday, Sep 29, 2023
-->
Kuldeep Bishnoi has joined BJP to get his income tax cases settled AAP

कुलदीप बिश्नोई अपने इनकम टैक्स के केस सेटलमेंट करवाने के लिए भाजपा से जुड़े हैं: आप

  • Updated on 8/16/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को कुलदीप बिश्नोई पर जमकर हमले किए और कहा कि आदमपुर की जनता दशकों की गुलामी को खत्म करना चाहती है। आदमपुर में कुलदीप बिश्नोई को पांच साल के लिए चुना था, लेकिन वे इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए। पार्टी मुख्यालय में आप नेता अनुराग ढांडा ने आरोप लगाया कि कुलदीप इनकम टैक्स मामलों को निपटाने के लिए भाजपा में गए हैं। 
इस दौरान जेजेपी के नेता आप में शामिल भी हुए। 
      अनुराग ढांडा ने कहा कि आदमपुर की जनता कुलदीप बिश्नोई को आने वाले चुनावों में सबक सिखाएगी।  हरियाणा में बदलाव की बयार आदमपुर से बहेगी। सत्ता परिवर्तन और व्यवस्था परिवर्तन की शुरुआत वहीं से होगी क्योंकि 1968 से आदमपुर से एक ही परिवार का शासन रहा है। इस प्रथा को आदमपुर की जनता समाप्त करना चाहती है। इसकी शुरुआत आज से हो चुकी है। 
        उन्होंने बताया कि आदमपुर क्षेत्र से जुड़े नेता सरपंच और प्रतिष्ठित समाजसेवी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। जेजेपी के जिला पार्षद राम प्रसाद गढ़वाल और प्रदेश अध्यक्ष चौधरी देवीलाल मेमोरियल ट्रस्ट, पूर्व जिला पार्षद मास्टर धर्मवीर सिवाच, सरपंच सज्जन कुमार, निवर्तमान चेयरमैन ब्लॉक समिति सुरेश जाखड़, निवर्तमान सरपंच मेवा सिंह पूनिया, पूर्व सरपंच सीता राम गोदारा, मनोज बंसल, सुरेश झाझडिया, भीम सिंह सैनी, मुकेश ढाका, मास्टर ओम प्रकाश, भाकियू से राकेश खिलेरी और कश्मीर सिंह फगेडिया सहित कई लोग आप में शामिल हुए। इस मौके पर संगठन मंत्री प्रवीण प्रभाकर गौड़ भी मौजूद थे। 
 

comments

.
.
.
.
.