Monday, Mar 27, 2023
-->
Left organizations took out victory march in DU on withdrawal of agriculture bill

कृषि बिल वापसी पर वामपंथी संगठनों ने डीयू में निकाला विजय मार्च

  • Updated on 11/19/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एसएफआई दिल्ली ने भारत सरकार द्वारा तीन-कृषि कानूनों को निरस्त करने के निर्णय का स्वागत किया और किसान की जीत के साथ एकजुटता से विजय मार्च किया। एसएफआई के साथ ही अन्य संगठनों के कार्यकर्ता भी इसमें शामिल हुए। एसएफआई दिल्ली ने शुक्रवार दोपहर  2.30 बजे कला संकाय, दिल्ली विश्वविद्यालय से विजय मार्च का निकाला। एसएफआई अखिल भारतीय सचिव और सीईसी सदस्य अभिजीत मणिलाल भी मार्च में शामिल हुए। मयूख बिस्वास ने कहा कि एसएफआई दिल्ली इस आंदोलन के शहीदों को लाल सलाम करता है। फांसीवादी, भ्रष्ट और सांप्रदायिक सरकार के खिलाफ किसानों और मजदूरों का ऐतिहासिक  संयुक्त संघर्षों की आज जीत हुई है। मार्च के दौरान छात्रों ने ं छात्र-किसान-मजदूर एकता जिंदाबाद! इंकलाब जिंदाबाद! के नारे लगाए। साथ ही हाथों में स्लोगन लिखि तख्तियां लिए हुए थे।

 

comments

.
.
.
.
.