Monday, Oct 02, 2023
-->
like ramlila, dda ground should also be reserved for chhath puja.

रामलीला की तरह छठ पूजा के लिए भी आरक्षित हो डीडीए ग्राउंड

  • Updated on 10/13/2022

द्वारका रेसिडेंट्स फेडरेशन और द्वारका रिलीजियस सोशल एंड कल्चरल एसोसिएशन ने की मांग


नई दिल्ली, टीम डिजिटल|

द्वारका रेसिडेंट्स फेडरेशन और द्वारका रिलीजियस सोशल एंड कल्चरल एसोसिएशन ने डीडीए को पत्र लिख कर सभी पूजा-त्योहारों के लिए डीडीए की भूमि आरक्षित करने की मांग की है। मांग की है कि डीडीए ने जिस प्रकार नियमित रूप से रामलीला का आयोजन करने वाले समितियों के लिए स्थल को आरक्षित कर दिया है, छठ के आयोजन के लिए भी इसी नियम का पालन किया जाय। बताया है कि इससे दिल्ली में सामाजिक सौहार्द में बढ़ोतरी होगी।
इस बाबत द्वारका रेसिडेंट्स फेडरेशन अध्यक्ष अजीत स्वामी और द्वारका रिलीजियस सोशल एंड कल्चरल एसोसिएशन के अध्यक्ष रोबिन शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता  से मुलाकात की। उनसे आग्रह किया की डीडीए के ग्राउंड पर वर्षों से जहां भी छठ पूजा आयोजित होती आयी है, उन ग्राउंड्स को छठ पूजा आयोजन के लिए आरक्षित कर दी जाए। मुलाकात के दौरान महामंत्री भाजपा दिल्ली प्रदेश दिनेश प्रताप सिंह भी मौजूद थे। छठ पूजा आयोजकों को आदेश गुप्ता ने आश्वस्त किया कि दिल्ली में छठ पूजा के सुचारू रूप से आयोजन के लिए सभी आयोजन समितियों की हर संभव मदद की जाएगी। 

आदेश गुप्ता ने छठ पूजा समितियों से कहा कि शीघ्र ही वो इस मुद्दे पर दिल्ली के उपराज्यपाल से भी मुलाकात करेंगे। उनसे निवेदन करेंगे कि इस संबंध में उनकी ओर से आवश्यक आदेश जारी किया जाय। यही नहीं सिर्फ रामलीला के साथ जन्माष्टमी ,दुर्गा पूजा, छठ पूजा के लिए भी स्थान आरक्षित होनी चाहिए। इससे दिल्ली में रहने वाले पूर्वांचलियों के परिवार जिनके यहां यह पर्व होता है सीधे प्रभावित होंगे। कई को छठ पूजा के लिए पर्याप्त स्थान नहीं मिल पाने के कारण कई बार उन्हें असुरक्षित स्थानों पर पहुंच इस पवित्र पूजा का आयोजन करना पड़ता है।  आयोजकों ने इस पर जल्द निर्णय लिए जाने की मांग की। क्योंकि छठ पूजा घाटों के अस्थायी घाटों के निर्माण व अन्य सुविधाओं के लिए छठ पूजा आयोजकों को कम से कम 15 दिन लगता है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.