Wednesday, Mar 22, 2023
-->
live tracking of buses will be done with one delhi app

वन दिल्ली एप से बसों की कर सकेंगे लाइव ट्रैकिंग

  • Updated on 11/3/2022

--दिल्ली सरकार ने वन दिल्ली एप का अपडेटेड वर्जन किया लांच
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने वन दिल्ली एप का अपडेटेड वर्जन बुधवार को लांच कर दिया। इस एप से दिल्लीवासियों को बसों की जानकारी रियल टाइम मिल सकेगी। लोग इस एप के माध्यम से ई-टिकट और दैनिक पास खरीद सकते हैं। एप के जरिए 7300 से अधिक बसों, 500 से अधिक बस मार्गों व 2200 से अधिक ईवी चार्जर की लाइव ट्रैकिंग की जा सकेगी। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि शिक्षा और स्वास्थ्य के बाद अब दिल्ली के ट्रांसपोर्ट सिस्टम को विश्व स्तरीय बनाने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम उठाया गया है।

एप को लांच करते हुए परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि यात्रियों से प्रतिक्रिया और शिकायतों को एप पर साझा करने का अनुरोध करता हूं, ताकि हमें सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद मिल सके। इस मौके पर डीडीसी उपाध्यक्ष जस्मिन शाह भी मौजूद थे।

इस मोबाइल एप को दिल्ली सरकार ने इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ  इंफार्मेशन टेक्नोलाजी (आईआईआईटी) दिल्ली के सहयोग से विकसित किया है। एप के जरिए दिल्ली सरकार की बड़ी योजना शहर में मल्टी माडल ट्रांसपोर्टेशन के तहत सेवाओं को सक्षम करना है। साथ ही, एक क्लिक में आसानी से बस,टैक्सी,ऑटो या साइकिल बुक करने के लिए भी सुविधा मिल सकेगी। यह एप अब एंड्रायड और आईओएस दोनों डिवाइस पर उपलब्ध है। दिल्ली सरकार ने लगभग दो साल पहले इस एप को शुरू किया था। लोगों द्वारा यात्रा के लिए बस इस्तेमाल नहीं करने का प्रमुख कारण बस मार्गों के बारे में जानकारी की कमी है। साथ ही, ट्रैफिक जाम के कारण बसों के समय सारिणी में परिवर्तन भी एक कारण है।
----

 एप पर मिलेगी ये सुविधाएं
1.बस रूट और बस स्टॉप की जानकारी
कोई भी व्यक्ति दिल्ली में 500 से अधिक बस मार्गों पर बसों की सभी जानकारी रियल टाइम में प्राप्त कर सकता है। साथ ही, इस एप के द्वारा अपने निकटतम बस स्टॉप का पता भी लगा सकता है।

2.वास्तविक समय में बस स्टॉप पर बसों के आगमन का समय जानें

3.ऑनलाइन टिकट
अपनी सीट पर बैठे-बैठे इस एप के जरिए ई-टिकट या दैनिक पास खरीदें और

10 प्रतिशत की छूट ऑनलाइन बस टिकट पर पाएं। महिला यात्री एप के जरिए मुफ्त पिंक टिकट खरीद सकती हैं। भविष्य में मेटो टिकट भी एप के जरिए खरीद सकेंगे।

4.इलेक्ट्रिक वाहन चार्जर और बैटरी स्वैपिंग स्टेशन खोजें
दिल्ली में 2200 से अधिक चार्जिंग प्वाइंट में से अपने आसपास के ईवी चार्जिंग प्वाइंट का पता लगाएं। ईवी चार्जर्स की प्रति यूनिट रीयल टाइम उपलब्धता और लागत का पता लगाएं।

5. फीडबैक शिकायत पोर्टल
इस एप के जरिए आप बस से जुड़ी कोई भी शिकायत कर सकते हैं। जिसमें ड्राइवर,कंडक्टर, मार्शल, बस की सफाई, ओवर स्पीडिंग या बस क्यू शेल्टर और ईवी चार्जर से संबंधित शिकायतें शामिल हैं।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.