Saturday, Dec 02, 2023
-->
Lookout notice had the opposite effect, said notice was not issued: Atishi

लुकआउट नोटिस का असर पड़ा उल्टा तो कहा, नोटिस जारी नहीं किया: आतिशी

  • Updated on 8/21/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आप विधायक आतिशी ने भी मनीष सिसोदिया को लुकआउट नोटिस मामले पर हमला बोला और कहा, पीएमओ से सुबह आदेश मिला की मीडिया में स्टोरी प्लांट करो कि मनीष सिसोदिया के नाम से लुक आउट नोटिस जारी हो गया है, जब जनता में उल्टा असर पड़ा तो कहते हैं कि सीबीआई ने लुक आउट नोटिस जारी ही नहीं किया। 
     उन्होने कहा, पीएमओ से अलग अलग स्टोरीज प्लांट करवाने की नौटंकी सीबीआई रेड से ध्यान भटकाने की कोशिश हैए क्योंकि 14 घंटे की रेड के बाद भी मनीष सिसोदिया के घर से उन्हें कुछ भी नहीं मिला। भाजपा प्रवक्ताओं के जरिए सीबीआई के बारे में अलग अलग स्टोरियां प्लांट करवाई जा रही है, क्योंकि केंद्र सरकार की पूरे देश के सामने उनकी बदनामी हो गई है। सीबीआई, ईडी जो पैसों के पहाड़ और रंगोलियां बनाती है, वो बताए कि उन्हें उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर रेड के बाद कितनी नगदी और सोना मिला। 
         भाजपा वालों को रोज स्क्रिप्ट मिलती थी कि 8 हजार करोड़, 2 हजार करोड़, 144 करोड़ का घोटाला हुआ है जबकि मोदी सरकार की सीबीआई ने इसे खारिज कर दिया। सीबीआई ने एफआईआर में कहा कि शायद एक करोड़ एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति को दिया है, ये हमें सूत्र बता रहे हैं, कोई ठोस सबूत नहीं है। उन्होने कहा, अगर पीएम मोदी देश के लिए कुछ करना चाहते हैं, तो देश को बेहतर शिक्षा.स्वास्थ्य दें और सीबीआई, ईडी का दुरुपयोग न करें। 
 

comments

.
.
.
.
.