Tuesday, Sep 26, 2023
-->
made-house-to-house-aware-of-menstruation-on-women-s-day

महिला दिवस पर घर-घर जा किया महावारी के प्रति किया जागरूक

  • Updated on 3/8/2022

नवोदय टाइम्स/टीम डिजिटल।  दिल्ली विश्वविद्यालय से सम्बद्ध दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज के एनसीवेब केंद्र और  युवा (यूथ यूनाइटेड विजन एंड एक्शन) के तत्वाधान में  अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर  पर ऑफ़लाइन  आयोजन किया गया। कॉलेज प्रिंसिपल प्रो.हेमचंद जैन और डॉ.सुनील कुमार कार्यक्रम के संयोजक रहे। सुमित कुमार मीणा,  डॉ प्रीती सिंह, डॉ अर्चिता सिंह की अगुवाई में कॉलेज की छात्राओं  आस्था यादव , सबरीना, सोनी जैन, आंचल,स्नेहा यादव ने आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । कार्यक्रम में आसपास के इलाकों में घर-घर जाकर डॉ. प्रीती सिंह और डॉ अर्चिता सिंह ने स्त्रियों में होने वाली महावारी और उससे जुड़ी बीमारियों के बारे में बताते हुए स्त्रियों और बच्चियों को जागरूक किया। इससे जुड़ी अनेक बातें भी महिलाओं को बताई गई  कि हर 3 से 4 घंटे में पैड बदलना खराब गंध को रोकने में मदद करता है। पैड बदलने से अचानक होने वाले लीकेज से भी बचा जा सकता है। पीरियड्स ज्यादातर महिलाओं के लिए तनाव भरे होते हैं। लेकिन इन दिनों में स्वच्छता और साफ-सफाई रखने की बहुत जरूरत होती है। लापरवाही की, तो न केवल आपका स्वास्थ्य प्रभावित होगा, बल्कि यीस्ट इंफेक्शन जैसी कुछ बीमारियों का सामना भी करना पड़ सकता है। इसलिए प्राथमिकता के साथ मासिक धर्म चक्र के दौरान अपने पैड को बार-बार बदलने की जरूरत है। इस अभियान के तहत वहां पैड भी बांटे गए। अभियान में मौजूद सभी महिलाओं ने सफलतापूर्वक प्रतिभाग किया ।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.