Thursday, Mar 30, 2023
-->
Magenta line in morning, Metro delayed on Blue line in evening, passengers faced lot of trouble

सुबह मजेंटा लाइन खराब शाम को ब्लू लाइन पर लेट हुई मेट्रो, यात्रियों को हुई भारी परेशानी

  • Updated on 1/18/2023


नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों को बुधवार को भारी परेशानी से जूझना पड़ा। सुबह मजेंटा लाइन की केबल चोरी के प्रयास के बाद सिग्रल में खराबी हो गई तो वहीं शाम को ब्लूलाइन देरी से चलती रही। यात्री पहले ही लंबी कतारों से परेशान हैं और जब देर से प्लेटफार्म पर पहुंचे तो पता चला कि ट्रेन भी देरी से चल रही है। 

-मजेंटा लाइन पर केबल चोरी के प्रयास के बाद सिग्रल में आई गड़बड़ी 
     मेट्रो ने सुबह करीबन 7.45 बजे बताया कि कालिंदी कुंज और ओखला बर्ड सेंच्युरी के बीच ट्रेनों को सीमित रफ्तार से चलाना पड़ रहा है क्योंकि यहां केबल चोरी के प्रयास के बाद सिग्रल की केबल क्षतिग्रस्त हुई है। मेट्रो अधिकारियों ने इसके बाद करीबन 11 बजे बताया कि केबल संबंधी इस कार्य को अब मेट्रो बंद होने के बाद ही ठीक किया जा सकेगा असुविधा के लिए खेद है। 
     यात्रियों ने बताया कि आधा घंटे का समय करीबन पौने दो घंटे में पूरा हो पाया। एक यात्री ने बताया कि वह 8.50 बजे मेट्रो में सवार हुआ और 10.30 बॉटेनिकल गार्डन स्टेशन पर पहुंचा और करीबन एक घंटे तक मेट्रो का इंतजार करना पड़ा। उसने बताया कि उसके ऑफिस में जहां देर हुई मीटिंग में भी वह नहीं पहुंच सका। कई अन्य यात्रियों ने बताया कि वह अपने ऑफिस, यूनिवर्सिटी, कॉलेज पहुंचने में लेट हो गए। 

-ब्लूलाइन पर कूदा युवक, मेट्रो हुई लेट 
    हांलाकि देर शाम करीबन सात बजे ब्लू लाइन के देरी से चलने का मामला सामने आया। एक यात्री ने बताया कि करीबन 15 मिनट तक ट्रेन तिलक नगर में खड़ी रही। जबकि वरूनेश ने बताया कि 7.15 बजे से 7.32 हो गया लेकिन ट्रेन नहीं मिली। यात्रियों ने मेट्रो को खूब भला बुरा भी कहा। पता चला कि उत्तम नगर ईस्ट में एक युवक के कूदने के बाद मेट्रो परिचालन प्रभावित हुआ। 

comments

.
.
.
.
.