Saturday, Sep 23, 2023
-->
mahapanchayat will be held outside the residence of the chief minister and lieutenant governor

मुख्यमंत्री व उपराज्यपाल निवास के बाहर की जाएगी महापंचायत :चौ. सुरेंद्र सोलंकी

  • Updated on 9/14/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राजधानी के ग्रामीणों ने विभिन्न मांगो को लेकर केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और एमसीडी के कई आदेशों के खिलाफ पालम 360 खाप के बैनर तले आरपार की लड़ाई शुरू कर दी है। 16 सितम्बर को मुख्यमंत्री व उपराज्यपाल के आवास के बाहर महापंचायत की जाएगी। यह बाते पालम 360 खाप प्रधान चौ.सुरेंद्र सोलंकी ने यह बाते वीरवार को संवाददाता सम्मेलन में कहीं। 

पीरा गढ़ी गांव की महापंचायत में 15 सितंबर तक का दिया था मांगे पूरी करने का समय 
चौ.सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि 3 सितंबर को पीरा गढ़ी गांव में पालम 360 खाप के बैनर तले महापंचायत का आयोजन किया गया था।  इस दौरान ग्रामीणों ने एक स्वर में 15 सितंबर तक मांगे पूरी करने का समय देते हुए चेतावनी दी थी कि इसके बाद वे अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए आरपार की लड़ाई शुरू करेंगे। मांगों को पूरा करने के लिए सरकारी स्तर पर पहल शुरू नहीं हुई। इस कारण उन्होंने 16 सितंबर को मुख्यमंत्री व उपराज्यपाल के आवास पर महापंचायत करने का निर्णय लिया है।

महापंचायत बाद भी जारी रखेंगे लड़ाई 
महापंचायत बाद भी अपनी लड़ाई जारी रखेंगे और 16 सितंबर के महापंचायत में ऐलान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांवों से हाउस टैक्स नहीं लिया जाए, संशोधित एवं किसान हितैषी लैंड पूलिंग पॉलिसी, जीडीए. पॉलिसी, लैंड म्यूटेशन (दाखिल-खारिज) शुरू किया जाए, धारा 81 एवं 33 समाप्त किया जाए, धारा 81 के तहत पुराने मुकदमे वापिस लिए जाए, दिल्ली सरकार द्वारा ग्रामसभा की जमीन को डीडीए को देना बंद किया जाए, धारा 74/4 और 20 सूत्री के तहत गरीबों को अवंटित भूमि एवं प्लोटों को मालिकाना हक दिया जाए, लाल डोरे का विस्तार किया जाए, ग्रामीणों को भूमि अधिग्रहण करने के मामले में अल्टरनेटिव प्लॉट जल्द से जल्द दिए जाए, गांव वालों को पुश्तैनी सम्पति का मालिकाना हक दिया जाए। प्रेसवार्ता के दौरान चौ धारा सिंह प्रधान बवाना 52 ,चौ नरेश प्रधान लाडोसराय 96 ,चौ सुरेश शोकीन प्रधान नांगलोई 9, रोहतास शोकीन प्रधान पिरागढ़ी,राव त्रिभुवन प्रधान सुरेहडा 18 आदि गणमान्य लोग मौजूद रहें। 
 
 

comments

.
.
.
.
.