Saturday, Mar 25, 2023
-->
mayor trusts women entrepreneurs, mcd workers ask for bribe, tell immediately

महिला उद्यमियों को मेयर का भरोसा, एमसीडीकर्मी मांगे रिश्वत तुरंत बताएं

  • Updated on 3/11/2023

-विधानसभा परिसर में आयेाजित कार्यक्रम में  21 उद्यमियों को किया सम्मानित 
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली विधानसभा परिसर में चैंबर ऑफ  ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया। इस अवसर पर सीटीआई होलिस्टिक काउंसिल का भी शुभारंभ किया। 
कार्यक्रम में निगम मेयर शैली ऑबेरॉय और दिल्ली महिला आयोग चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल भी उपस्थित रहीं। 
        सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल के मुताबिक, शैली ऑबेरॉय ने महिला कारोबारियों को भरोसा दिया कि अब एमसीडी का कोई भी अधिकारी  दुकान, गोदाम और फैक्ट्री में जाकर परेशान नहीं करेगा, विशेषकर महिला कारोबारियों को भी उन्होंने आश्वासन दिया, यदि कोई रिश्वत मांगता है, तो तुरंत सूचित करें। आम तौर पर महिला व्यापारियों को ट्रेड और हेल्थ लाइसेंस लेने में दिक्कतें आती हैं, जिसका जल्द समाधान करेंगे।
       स्वाति मालीवाल ने बताया कि अब तक एक लाख से अधिक केस पर काम हुआ है। उन्होने महिला व्यवसायियों से आह्वान किया कि सब मिलकर दिल्ली की बेहतरी में काम करेंगी। बृजेश गोयल ने बताया कि कार्यक्रम में 21 महिलाओं को सम्मानित किया गया, जो अपने-अपने क्षेत्र में शानदार काम कर रही हैं। 


   सम्मानित होने वाली महिला उद्यमी सलोनी खुराना, मेघा मल्होत्रा, भारती तनेजा, कलश चौपड़ा, मान्या पाठक, टीना मनचंदा, निधि नंद्राजोग, प्रीति पूजा, मृदुला खन्ना अरोड़ा, मनीषा अरोड़ा, लक्ष्मी सिंह, राधा गोयल, गीतिका बजाज, अंशु मेहता, एना सचदेवा, बीनू अरोड़ा मेहरा प्रमुख हैं। इन्हें सीटीआई वीमन काउंसिल ने प्रमाण पत्र पदान किए। 
      वहीं होलिस्टिक काउंसिल का अध्यक्ष तारा मल्होत्रा बनाया गया। वीमन काउंसिल की प्रेजिडेंट मालविका साहनी, शालिनी जैन, राजमणि पाठक, इंदु शर्मा, जसविंदर कौर, निर्मल रंधावा, गुरमीत अरोड़ा और विष्णु भार्गव ने कार्यक्रम आयेाजन में अहम भूमिका निभाई।
 

comments

.
.
.
.
.