Tuesday, Jun 06, 2023
-->
mcd-has-been-desolate-street-vendors-plead-with-lg-sought-time-to-meet

एमसीडी रही है उजाड़, रेहड़ी पटरी वालों ने एलजी से लगाई गुहार, मुलाकात का मांगा समय  

  • Updated on 7/13/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से बेवजह हटाने का आरोप लगाते हुए रेहड़ी पटरी वालों ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से उजाड़े जाने से बचाने की गुहार लगाई है। रेहड़ी पटरी वालों की समस्याओं से अवगत करवाने के लिए व उजाड़े जाने के मामलों में राहत की मांग के लिए रेहड़ी पटरी वालों के प्रतिनिधिमंडल ने उपराज्यपाल से मुलाकात का समय भी मांगा है। 
       रेहड़ी पटरी वालों ने बताया कि एमसीडी, पुलिस के रवैए के चलते कामकाज में बहुत समस्याएं सामने आ रही हैं। लोग सरकारी जमीनों पर कब्जा करके बैठे हैं और दबंगई दिखाते हुए रेहड़ी पटरी वालों से वसूली कर रहे हैं। जनहित स्वाभिमान रेहड़ी पटरी के अनिल बख्शी ने कहा कि रेहड़ी पटरी वालों की समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए एक प्रतिनिधिमंडल उपराज्यपाल से अपने पक्ष को रखना चाहता है। क्योंकि आपसी सौहार्द से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने, सबका साथ सबका विश्वास सबका विकास के नारे को साकार किया जा सकेगा। 
        वीकली मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि फुटपाथ दुकानदारों के हितों में बने पथ विके्रता, आजीविका का संरक्षण और पथ विक्रय का विनियमन, अधिनियम 2014 को पूरी तरह से आज लागू नहीं किया जा सका है। सरकार, एमसीडी पथ विक्रेताओं के हित में अब प्रयास करे ताकि इन करीबन 40-45 लाख लोगों को रोटी मुहैया करवाई जा सके। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.