Sunday, Jun 04, 2023
-->
metro-passengers-going-to-book-fair-will-get-tickets-at-stations

पुस्तक मेले में जाने वाले मेट्रो यात्रियों को मिलेंगे स्टेशनों पर टिकट 

  • Updated on 2/25/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राजधानी के प्रगति मैदान में चल रहे विश्व पुस्तक मेले के लिए अब दिल्ली मेट्रो ने शनिवार से टिकट की बिक्री का ऐलान किया है। यह टिकट मेट्रो के टोकन काउंटर्स व कस्टमर केयर सेंटर से मिलेंगे। दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर के चुनिंदा 20 मेट्रो स्टेशन से टिकट की बिक्री शुरू की है जो 5 मार्च तक होगी। 
       अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली मेट्रो के यात्री सुबह 9  बजे से 4 बजे तक दिल्ली और एनसीआर के 20 मेट्रो स्टेशनों से टिकट खरीद सकेंगे। बता दें कि विश्व पुस्तक मेले का समय 11 बजे से 8 बजे रात्रि तक है और इसके लिए 20 रुपए का टिकट है जबकि बच्चों के लिए 10 रुपए देने होंगे। 
स्टेशन जहां मिलेंगे टिकट...
रेड लाइन (लाइन-1)-दिलशाद गार्डन, रिठाला 
येलो लाइन (लाइन-2)- जहांगीरपुरी, गुरु तेग बहादुर नगर, विश्वविद्यालय, कश्मीरी गेट, राजीव चौक दिल्ली हाट आईएनए, हौज खास, हुडा सिटी सेंटर
ब्लू लाइन लाइन  (लाइन-3/4)- नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, नोएडा सेक्टर-52, नोएडा सेक्टर-18,  वैशाली, इंद्रप्रस्थ, सुप्रीम कोर्ट (प्रगति मैदान), मंडी हाउस, राजेंद्र प्लेस, कीर्ति नगर
वायलेट लाइन (लाइन-6)-आईटीओ 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.