Friday, Jun 09, 2023
-->
Metro ran late, troubled passengers, more trouble between Akshardham and Mayur Vihar Phase-1

देर से चली मेट्रो, परेशान हुए यात्री, अक्षरधाम और मयूर विहार फेज-1 के बीच ज्यादा रही परेशानी

  • Updated on 5/19/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर अक्षरधाम और मयूर विहार फेज-1 मेट्रो स्टेशनों के बीच वीरवार को सिग्नल केबल की चोरी के कारण मेट्रो सेवाएं प्रभावित रहीं। दिल्ली मेट्रो ने ट््वीट कर यह जानकारी दी। डीएमआरसी ने ट््वीट किया, अक्षरधाम और मयूर विहार फेज-1 के बीच मेट्रो देर से चल रही है। 
     जानकार सूत्रों के मुताबिक केबल का एक हिस्सा चोरी हो गया था और इसीलिए दोनों स्टेशनों के बीच ट्रेन की आवाजाही प्रभावित रही और सेवाएं धीमी गति पर उपलब्ध रहीं। केबल चोरी के ऐसे मामले अक्सर एलिवेटेड स्टेशनों के पास होते हैं। दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन वैशाली और नोएडा को द्वारका से जोड़ती है। हालंाकि इसके बाद ट्वीटर पर लोगों ने बताया कि यह सुबह से ही देर से चल रही है। एक यात्री ने कहा कि यहां 15-20 मिनट की देरी अक्सर होती है। 
       वहीं एक यात्री ने बताया कि शाम को येलो लाइन पर सिकंदरपुर स्टेशन पर इतनी भीड़ आ गई है कि लोग आपस में तू-तू मैं मैं कर रहे हैं। एक यात्री ने बताया कि हुडा सिटी सेंटर पर भी ऐसा ही आलम है और मेट्रो पांच से सात मिनट में आ रही है इसे कम से कम तीन मिनट किया जाए। 
 

comments

.
.
.
.
.